Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tomato Price Today: 48 घंटे में टमाटर के दाम 25 प्रतिशत गिरे, थोक व्यापारियों को मोटा नुकसान; जानिए आज का भाव

    By Jagran NewsEdited By: Mohammad Sameer
    Updated: Sat, 05 Aug 2023 05:30 AM (IST)

    वेजिटेबल ट्रेडर्स एसोसिएशन के महासचिव अनिल मल्होत्रा ने बताया कि पहले टमाटर की 10-12 गाड़ियां मंडी पहुंच रही थीं अब कर्नाटक की आवक शुरू होने के बाद दो दिन से 20 से ज्यादा गाड़ियां आ रही हैं। उन्होंने बताया कि आम जनता को तो राहत मिल गई और एक-दो दिन में टमाटर के दाम और गिरेंगे लेकिन आजादपुर मंडी के ज्यादातर टमाटर व्यापारियों को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।

    Hero Image
    Tomato Price Today: 48 घंटे में टमाटर के दाम 25 प्रतिशत गिरे, थोक व्यापारियों को मोटा नुकसान।

    Tomato Price Today: बाहरी दिल्ली, जागरण संवाददाता: महीनेभर से बेलगाम टमाटर के दाम अब नीचे आने शुरू हो गए हैं। आजादपुर मंडी में 48 घंटे में टमाटर के थोक के भाव में 25 से 30 प्रतिशत तक गिरावट आई है। शुक्रवार को बाजार में टमाटर के दामों में मामूली गिरावट देखने को मिली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कर्नाटक से टमाटर की आवक बढ़ने से दाम में गिरावट

    माना जा रहा है कि कल से टमाटर सस्ता होना शुरू हो जाएगा। मंडी में कर्नाटक से टमाटर की आवक बढ़ने से दाम में गिरावट आई है। टमाटर बाजार के अचानक बदले समीकरण की वजह से कई व्यापारियों को मोटा नुकसान भी हुआ है। दो दिन पहले आजादपुर मंडी में टमाटर का थोक भाव 4500-5000 रुपये प्रति क्रेट (एक क्रेट में 25 किलोग्राम) पहुंच गया था, यानि 180 से 200 रुपये प्रति किलोग्राम।

    इस दिन बाजार भाव 220 से लेकर 250 तक पहुंच गया। कल से मंडी में टमाटर की आवक बढ़ गई। कल कर्नाटक से टमाटर की कई गाड़ियां आने के बाद थोक के दाम गिरने शुरू हो गए। शुक्रवार को टमाटर के थोक के भाव 3000-3500 रुपये प्रति क्रेट हो गए।

    कर्नाटक के टमाटर के मुकाबले हिमाचल प्रदेश का टमाटर कुछ सस्ता रहा। आजादपुर मंडी टोमेटो एसोसिएशन के प्रधान अशोक कौशिक ने बताया कि आज कर्नाटक से करीब 15 गाडी और हिमाचल से 10 गाडि़यों की आवक रही। इस कारण टमाटर के दाम में 25 से 30 प्रतिशत तक गिरावट आई। उन व्यापारियों को मोटा नुकसान हो गया, जिन्होंने तीन दिन पहले टमाटर का आर्डर कर दिया और माल रास्ते में है।

    व्यापारियों को प्रति गाड़ी चार से लेकर पांच लाख रुपये का नुकसान उठाना पड़ा

    कौशिक ने बताया कि ज्यादातर टमाटर व्यापारियों को प्रति गाड़ी चार से लेकर पांच लाख रुपये का नुकसान उठाना पड़ा है। वेजिटेबल ट्रेडर्स एसोसिएशन के महासचिव अनिल मल्होत्रा ने बताया कि पहले टमाटर की 10-12 गाड़ियां मंडी पहुंच रही थीं, अब कर्नाटक की आवक शुरू होने के बाद दो दिन से 20 से ज्यादा गाड़ियां आ रही हैं।

    उन्होंने बताया कि आम जनता को तो राहत मिल गई और एक-दो दिन में टमाटर के दाम और गिरेंगे, लेकिन आजादपुर मंडी के ज्यादातर टमाटर व्यापारियों को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। उधर, रोहिणी की रजापुर मार्केट में टमाटर आज 160-180 रुपये प्रति किलो बिका, दो दिन पहले दो सौ रुपये से ज्यादा दाम पर टमाटर बिका था। कई जगह 220 से 250 रुपये प्रति किलो के भाव पर भी बिका।