दिल्ली: साइकिल की रफ्तार से प्रदूषण पर लगेगी रोक, हरी भरी होगी दिल्ली
उत्तरी नगर निगम ने 25 जगहों पर स्टैंड बनाने की योजना बनाई है। इन जगहों पर साइकिल रखी जाएंगी जहां से कोई भी साइकिल लेकर अपना सफर पूरा कर सकता है।
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। राजधानी में प्रदूषण को मात देने के लिए अब उत्तरी नगर निगम युवाओं को दो पहिया और चार पहिया वाहन छोड़कर साइकिल चलाने के लिए प्रेरित करेगा। इसके लिए विभिन्न स्थानों पर 25 साइकिल स्टैंड भी बनाए जाएंगे।
निगम अधिकारी के मुताबिक प्रदूषण कम करने व हरियाली बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है। स्वयं सेवी संगठन, सामाजिक कार्यकर्ता लोगों को साइकिल चलाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। इसी कड़ी में उत्तरी नगर निगम ने 25 जगहों पर स्टैंड बनाने की योजना बनाई है। इन जगहों पर कंपनियों को विज्ञापन लगाने की छूट दी जाएगी। प्रत्येक साइकिल स्टैंड से निगम प्रति माह 16 हजार रुपये बतौर किराया वसूल करेगा। इन जगहों पर साइकिल रखी जाएंगी जहां से कोई भी साइकिल लेकर अपना सफर पूरा कर सकता है।
कोहरे के कहर से थम गई रेलवे की रफ्तार, 3 दिन तक रद रहेंगी 20 ट्रेनें
अधिकारियों की मानें तो डीयू नॉर्थ कैंपस समेत विभिन्न महाविद्यालयों व कॉलेजो के इर्द-गिर्द साइकिल स्टैंड बनाने पर ज्यादा ध्यान दिया जाएगा। प्रत्येक साइकिल स्टैंड पर 10 साइकिल रखी जाएंगी। इनकी देखभाल की जिम्मेदारी प्राइवेट कंपनियों पर होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।