Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक को लेकर शाहीन बाग और जामिया नगर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम, ड्रोन से रखी जा रही निगरानी

    Updated: Fri, 04 Apr 2025 05:26 PM (IST)

    संसद से वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक के पारित होने के बाद शाहीन बाग और जामिया नगर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। पुलिस ने संदिग्धों पर नजर रखने के लिए ड्रोन से निगरानी की है। पुलिस और अर्धसैनिक बल ने पैदल मार्च भी निकाला है। जुमे की नमाज को लेकर भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

    Hero Image
    वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक शाहीन बाग और जामिया नगर में सुरक्षा चाक-चौबंद।

    जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। राज्यसभा और लोकसभा में वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक- यूनिफाइड वक्फ मैनेजमेंट एम्पावरमेंट एफिशिएंसी एंड डवलपमेंट (उम्मीद) पास होने के बाद शुक्रवार को शाहीन बाग और जामिया नगर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे। पुलिस ने संदिग्धों पर नजर रखने के लिए ड्रोन से निगरानी की। इस दौरान पुलिस व अर्ध सैनिक बल ने पैदल मार्च भी निकाला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस उपायुक्त रवि कुमार सिंह ने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर शाहीन बाग, जामिया नगर और ओखला में सुरक्षा बढ़ाई गई। इसके तहत पुलिस को संदिग्धों पर नजर रखने के निर्देश दिए गए थे। पुलिस ने भीड़भाड़ वाले इलाकों में ड्रोन की माध्यम से निगरानी की। इसके अलावा बाजारों में पैदल मार्च निकालकर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। जुमे की नमाज को लेकर भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। 

    प्रत्येक गतिविधि पर पुलिस कंट्रोल रूम से भी नजर रखी जा रही

    मस्जिद के आसपास शांति बनाए रखने के लिए पुलिस बल को तैनात किया गया था। पुलिस ने विरोध प्रदर्शन की आशंका के चलते गलियों में भी मार्च निकाला। इस दौरान पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। प्रत्येक गतिविधि पर पुलिस कंट्रोल रूम से भी नजर रखी जा रही थी। पुलिस ने आसपास नजर आए संदिग्धों से भी पूछताछ की। पुलिस ने कई जगहों पर स्थिति को लेकर वीडियो ग्राफी भी की।

    जामिया मिल्लिया यूनिवर्सिटी में विधेयक के विरोध में प्रदर्शन

    वहीं, वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक के विरोध में जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में छात्रों द्वारा प्रदर्शन किया गया। हालांकि यहां सुबह से ही पुलिस व अर्ध सैनिक बल को तैनात कर दिया गया था। छात्र संगठन आइसा (आल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन) से जुड़े छात्रों ने प्रदर्शन किया। उन्होंने कैंपस के अदर ही 'हम वक्फ संशोधन विधेयक को अस्वीकार करते हैं' लिखी तख्तियां लेकर विरोध किया। सुरक्षा बलों की तैनाती के चलते स्थिति काबू में रही।

    यह भी पढ़ेंः Waqf Bill को लेकर हाईअलर्ट पर दिल्ली-NCR, आरपीएफ और पुलिस ने किया फ्लैग मार्च; तस्वीरों में देखें