Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Waqf Bill को लेकर हाईअलर्ट पर दिल्ली-NCR, आरपीएफ और पुलिस ने किया फ्लैग मार्च; तस्वीरों में देखें

    Updated: Fri, 04 Apr 2025 01:56 PM (IST)

    लोकसभा और राज्यसभा से पास होने के बाद वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर सड़कों पर कोई प्रदर्शन ना हो। इसको लेकर दिल्ली के जामिया इलाके में आरपीएफ और पुलिस कर्मियों ने फ्लैग मार्च किया। जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने विधेयक को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने का फैसला किया है। शिया धर्म गुरु मौलाना कल्बे जवाद ने शुक्रवार की नमाज में इस विधेयक के खिलाफ राष्ट्रव्यापी आंदोलन का ऐलान किया है।

    Hero Image
    दिल्ली के जामिया इलाके में आरपीएफ और पुलिस कर्मियों ने फ्लैग मार्च किया। फोटो जागरण

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। लोकसभा के बाद गुरुवार को राज्यसभा में भी वक्फ संशोधन विधेयक पास हो गया। इन सबके बीच शुक्रवार को दिल्ली के जामिया इलाके में आरपीएफ और पुलिस कर्मियों ने फ्लैग मार्च किया।

    वहीं पर दूसरी ओर जमीयत उलेमा-ए-हिंद की वर्किंग कमेटी की बैठक में विधेयक को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने का निर्णय लिया गया।

    पूर्वी दिल्ली : वक्फ संशोधन बिल के विरोध को देखते हुए उत्तर पूर्वी जिले में सुरक्षा कड़ी की गई है। आज होने वाली जुमे की नमाज को लेकर भी पुलिस सतर्क है।

    बैठक में इस संबंध में अधिवक्ताओं से भी रायशुमारी की गई है। इस बीच, शिया धर्म गुरु मौलाना कल्बे जवाद ने कहा कि शुक्रवार को जुमे की नमाज में इस विधेयक के विरूद्ध राष्ट्रव्यापी आंदोलन को लेकर निर्णय लेने की बात कही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जामा मस्जिद के बाहर भारी संख्या में तैनात पुलिसकर्मी

    जमीयत की बैठक में अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने एक बार फिर विधेयक को खारिज करते हुए कहा कि यह देश के संविधान और कानून पर हमला है और यह मुस्लिमों के धार्मिक मामलों में हस्तक्षेप है।

    उन्होंने कहा कि हम इस कानून के विरूद्ध देश के सभी राज्यों के उच्च न्यायालयों और साथ ही सुप्रीम कोर्ट में भी जाएंगे, क्योंकि हमारे लिए अंतिम सहारा केवल अदालतें ही हैं।

    वक्फ संशोधन बिल के विरोध को देखते हुए महाराजपुर मस्जिद के बाहर तैनात पुलिस

    उधर, दिल्ली में मौजूद शिया धर्म गुरु कल्बे जवाद ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जुमे की नमाज में आंदोलन की रणनीति की घोषणा की जाएगी।

    उन्होंने कहा कि, यह कानून मुस्लिम समाज को स्वीकार नहीं है, क्योंकि यह उनके अधिकारों पर हमला है।

    वह इसके विरूद्ध तब तक विरोध करते रहेंगे जब तक सरकार किसान कानून की तरह इसे वापस नहीं ले लेती है।

    नोएडा सेक्टर 8 स्थित जामा मस्जिद में नमाज अदा करते लोग, इस दौरान सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी।

    यह भी पढ़ें: 'किसी भी हालत में स्वीकार नहीं', जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने वक्फ संशोधन विधेयक पर लिया बड़ा फैसला