Delhi Crime: राजस्थान के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष की हत्या में शामिल तीन बदमाश द्वारका से गिरफ्तार
पुलिस अधिकारी ने बताया कि पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष राकेश झाझड़िया की लाठी-डंडों और सरियों से पीटकर हत्या कर दी गयी थी जिसमें झुंझुनू के खतरनाक लाल कोठी गिरोह के 13 बदमाशों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी पंजीकृत की गई थी।इसी मामले में गिरफ्तारी हुई है।

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गत नौ सितंबर को राजस्थान में हुए चर्चित पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष राकेश झाझड़िया हत्याकांड में तीन बदमाशों को दिल्ली के द्वारका इलाके से गिरफ्तार किया है। इनकी गिरफ्तारी पर राजस्थान की झुंझुनू पुलिस ने पांच-पांच हजार रुपये का इनाम घोषित किया हुआ था। तीनों बदमाश हत्या के बाद द्वारका में स्थित एक जानकर के फ्लैट में छिपे थे और यहां से मृतक के स्वजन पर समझौता कराने का दबाव बना रहे थे।
लाठी- डंडों से पीट कर की थी हत्या
पुलिस अधिकारी ने बताया कि पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष राकेश झाझड़िया की लाठी-डंडों और सरियों से पीटकर हत्या कर दी गयी थी, जिसमें झुंझुनू के खतरनाक लाल कोठी गिरोह के 13 बदमाशों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी पंजीकृत की गई थी। 13 बदमाशों में से पुलिस ने नौ बदमाशों पर इनाम घोषित किया था।
घात लगाकर किया था वार
नौ सितंबर को छात्रनेता राकेश पर हमला उस वक्त किया गया जब वे लंपी से मरे गोवंश को दफ्नाकर कार में सवार होकर अपने एक दोस्त के साथ केहरपुरा से भड़ौंदा खुर्द गांव की तरफ जा रहे थे। पहले से घात लगा कर बैठे बदमाशों ने राकेश की कार में टक्कर मार दी और कार रुकवा ली। इस हमले में राकेश को गहरी चोटें आई थीं उन्हे घायलावस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।
हत्या में इन लोगों का नाम आया था सामने
पुलिस सूत्रों ने बताया कि कालेज में हुए चुनाव में झाझड़िया के समर्थन वाली पार्टी जीत गई थी। दूसरी पार्टी को लगा कि झाझड़िया के कारण उनकी हार हुई है। ऐसे में वारदात को अंजाम दिया गया। इस हत्याकांड के मामले में मोरारका कालेज छात्रसंघ चुनावों में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी रहे सचिन सोहू, मंजीत झाझड़िया, राजू फौजी नरसिंहपुरा, रवि बलौदा, दिनेश मालसरिया के अलावा गैंग्स्टर गब्बर, विश्वबंधु और देशबंधु का नाम सामने आया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।