Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली एयरपोर्ट पर तस्करी के तीन मामले, 40 करोड़ के कोकीन बरामद; तीन विदेशी नागरिक गिरफ्तार

    राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कस्टम विभाग ने तस्करी के तीन अलग-अलग मामलों में करीब 40 करोड़ रुपये की कोकीन बरामद की है। इस मामले में ब्राजील की दो महिलाओं और केन्या के एक पुरुष सहित तीन विदेशी नागरिकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। तीनों आरोपितों ने कोकेन से भरे कैप्सूल निगल लिए थे।

    By Gautam Kumar Mishra Edited By: Sonu Suman Updated: Sun, 09 Feb 2025 10:02 PM (IST)
    Hero Image
    दिल्ली एयरपोर्ट पर तस्करी के तीन मामलों में 40 करोड़ की कोकीन बरामद।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने तस्करी के तीन अलग अलग मामले में करीब 40 करोड़ रुपये की कोकेन बरामद करने में सफलता पाई है। इस मामले में तीन विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें ब्राजील की दो महिलाएं और केन्या का एक पुरुष शामिल है। तीनों आरोपितों ने कोकेन से भरे कैप्सूल निगले थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कस्टम अधिकारियों का कहना है कि एक ही तरह के तीनों मामले के सामने आने से यह एक बड़े अंतरराष्ट्रीय तस्करी नेटवर्क का हिस्सा लग रहा है, जो भारत में मादक पदार्थों की तस्करी कर रहा है। ऐसे तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के साथ इस पूरे नेटवर्क को खंगाला जा रहा है।

    मामला एक

    24 जनवरी को ब्राजील की एक महिला यात्री को भी गिरफ्तार किया। इस महिला ने साउ पाउलो से पेरिस होते हुए दिल्ली यात्रा की थी। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि उसने कोकेन से भरे कैप्सूल निगले हैं। इस जानकारी के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्सीय जांच में पता चला कि महिला ने 100 कैप्सूल निगले हुए हैं। चिकित्सीय निगरानी में एक प्रक्रिया के तहत सभी कैप्सूल निकाले गए। कैप्सूलों मेंं करीब 802 ग्राम कोकीन छिपाई गई थी। कस्टम अधिकारियों ने इसकी अनुमानित कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 12.03 करोड़ आंकी है।

    मामला एक

    दूसरे मामले में 28 जनवरी को साउ पाउलो से पेरिस होते हुए दिल्ली पहुंचे एक 26 वर्षीय ब्राजील की महिला यात्री को कस्टम अधिकारियों ने पकड़ा। पूछताछ के दौरान, यात्री ने बताया कि उसने अपने शरीर में कोकेन से भरे कैप्सूल छिपाए हैं। इसके बाद, उसे सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सीय निगरानी में पूरी प्रक्रिया के बाद 98 कैप्सूल निकाले गए। इन कैप्सूलों से 866 ग्राम कोकेन छिपाई गई थी। कस्टम अधिकारियों ने बरामद कोकेन की अनुमानित कीमत 12.99 करोड़ रुपये आंकी है।

    मामला तीन

    24 जनवरी को अदीस अबाबा से दिल्ली पहुंचे एक केन्याई नागरिक को पकड़ा गया। जब उससे पूछताछ हुई तो उसने बताया कि उसने कोकेन से भरे कैप्सूल निगले हैं। उसे सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया, जहां पता चला कि इसने 67 कैप्सूल निगले हुए हैं। इनमें 996 ग्राम कोकेन पाया गया। कस्टम अधिकारियों ने इसकी अनुमानित कीमत 14.94 करोड़ रुपये बताई है।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली में दिल दहलाने वाली घटना, सीट पर खाना गिराने पर शख्स की पीट-पीटकर हत्या; गुप्तांग में डाल दी थी रॉड