Delhi News: लापरवाही पर दिल्ली सरकार का एक्शन, जल बोर्ड के मुख्य अभियंता सहित तीन अधिकारी सस्पेंड
दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) के मुख्य अभियंता सहित तीन अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है। इन पर बरसाती नालों और सीवरों के रखरखाव में लापरवाही बरतने का ...और पढ़ें

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता सहित अन्य मंत्रियों ने काम में लापरवाही करने वाले अधिकारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है। इसका असर भी दिख रहा है। बरसाती नाले व सीवर का ठीक से रखरखाव नहीं होने के कारण दिल्ली जल बोर्ड के मुख्य अभियंता सहित दो अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है।
जानकारी अनुसार नजफगढ़ ड्रेन में गिरने वाले बरसाती नाले में सीवर का पानी मिल रहा रहा था। कई माह पहले इसे ठीक करने का आदेश दिया गया था। काम पूरा नहीं होने पर जल बोर्ड की मुख्य कार्यकारी अधिकारी शिल्पा शिंदे ने मुख्य अभियंता पवन कुमार शर्मा (मध्य/उत्तर) के साथ ही अधीक्षण अभियंता (सिविल) सैयद एजाज हैदर, अधीक्षण अभियंता (सिविल) रमेश कुमार गुप्ता के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित करने का आदेश जारी किया है। इस मामले की जांच की जा रही है।
नालों व सीवर लाइन की मरम्मत का काम बाधित
कुछ अन्य अधिकारियों के विरुद्ध भी कार्रवाई हो सकती है। नजफगढ़ ड्रेन का पानी यमुना में गिरता है। यमुना की सफाई के लिए गंदे नाले का पानी रोकना आवश्यक है। जल बोर्ड के अधिकारियों का कहना है कि पिछली सरकार में पर्याप्त फंड नहीं मिलने के कारण नालों व सीवर लाइन की मरम्मत का काम बाधित हुआ है।
कार्यकारी अभियंता को निलंबित कर दिया
भाजपा की सरकार आने के बाद पहली बार किसी मुख्य अभियंता स्तर के अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई हुई है। इससे पहले लोक निर्माण विभाग व जल मंत्री प्रवेश वर्मा ने 21 मार्च को पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र में नाले का रखरखाव सही तरह से नहीं होने के कारण कार्यकारी अभियंता को निलंबित कर दिया था। वहीं, 23 मार्च को त्रिनगर में एक अधिकारी के विरुद्ध शिकायत मिलने पर उसका स्थानांतरण किया गया था। पिछले दिनों विभाग प्रमुखों की बैठक में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने लापरवाह अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की चेतावनी दी थी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।