Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में आयकर विभाग में तैनात कर्मचारी ने ट्रेन से कटकर की खुदकुशी, वजह जान चौंक जाएंगे आप

    Updated: Sat, 05 Apr 2025 09:11 PM (IST)

    राजधानी दिल्ली स्थित झंडेवालान स्थित आयकर विभाग में संविदा पर कार्यरत विजय वर्मा ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। ...और पढ़ें

    Hero Image
    आयकर विभाग में संविदा पर तैनात कर्मचारी ने ट्रेन से कटकर की खुदकुशी।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। झंडेवालान स्थित आयकर विभाग में संविदा पर कार्यरत कर्मचारी विजय वर्मा ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। स्वजन का आरोप है कि अपने कार्यस्थल पर एक मामले में झूठा फंसाए जाने से दुखी होकर उसने ऐसा कदम उठाया। नई दिल्ली रेलवे पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकार के मुताबिक विजय वर्मा ने एक अप्रैल को अपने स्वजन को ऑडियो संदेश भेजकर बताया था कि वह अपने कार्यस्थल पर एक मामले में झूठे तरीके से फंसाए जाने से परेशान है। विजय ने ऑडियो संदेश में उल्लेख किया था कि उसने कोई गलती नहीं की थी इसके बावजूद उसे दंडित किया जा रहा है।

    विजय वर्मा मध्य प्रदेश के भिंड का मूल निवासी

    पुलिस उपायुक्त (रेलवे) केपीएस मल्होत्रा का कहना है कि विजय वर्मा मध्य प्रदेश के भिंड का मूल निवासी था। वहां मिंटो रोड स्थित सीजीआरसी कॉम्प्लेक्स के स्टाफ क्वार्टर में वह परिवार के साथ रह रहा था।

    शनिवार दोपहर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पुलिस को सूचना मिली सिग्नल नंबर 144 के पास एक युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से एक मोबाइल फोन बरामद किया जिससेे मृतक की पहचान हुई।

    ट्रैक के पास बैठा युवक अचानक ट्रेन के सामने आ गया

    डीसीपी मल्होत्रा ने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों और ट्रेन के चालक ने बताया कि ट्रैक के पास बैठा युवक अचानक ट्रेन के सामने आ गया जिससे कटने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए लोक नायक अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है।

    यह भी पढ़ें- पहले चरण में ढाई लाख लोगों को मिलेगा आयुष्मान कार्ड, 1961 तरह की बीमारियों का होगा मुफ्त इलाज