पैसों से नहीं बनी बात तो हत्या कर लूट ली अल्ट्रासाउंड मशीन, झोलाछाप डॉक्टर ने रची थी खौफनाक साजिश
Delhi Murder दिल्ली के सराय रोहिल्ला थाना पुलिस ने लूट के साथ हत्या के मामले में तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के कब्जे से लूटी गई अल्ट्रा ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। Delhi Crime: उत्तरी जिले की सराय रोहिल्ला थाना पुलिस की टीम ने लूट के साथ हत्या का मामला सुलझाते हुए तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से लूटी गई अल्ट्रासाउंड मशीन, एक लैपटाप, बैग, पासबुक, चेक बुक और अन्य सामान बरामद हुआ है।
इसके अलावा अपराध में इस्तेमाल की गई कार भी बरामद की गई। गिरोह का सरगना झोलाछाप डॉक्टर है जो क्लीनिक चलाता है। उसे अपने क्लीनिक के लिए अल्ट्रासाउंड मशीन की जरूरत थी, जब उसकी पीड़ित से पैसों में बात नहीं बनी तो उसने साथियों के साथ उसे लूटने की साजिश रची और पीड़ित की हत्या कर अल्ट्रासाउंड मशीन और अन्य जरूरी सामान लेकर फरार हो गए।
क्लीनिक में वार्ड ब्वाय का करते थे काम
आरोपितों की पहचान मुजफ्फरनगर निवासी मोहम्मद प्रवेज आलम के रूप में हुई है जो क्लीनिक चलाता है। इसके अलावा मुरादाबाद निवासी मोहम्मद नासिर और जिला बागपत निवासी निखिल कुमार के रूप में हुई है। दोनों क्लीनिक में वार्ड ब्वाय का काम करते थे।

पुलिस की गिरफ्त में आरोपित और बरामद सामान व कार। सौजन्य दिल्ली पुलिस
उपायुक्त राजा बांठिया के मुताबिक, एक फरवरी को पीसीआर कॉल कर कालर ने बताया कि सराय राेहिल्ला के विवेकानंदपुरी के स्थानीय शापिंग कॉम्प्लेक्स में किसी की हत्या हुई है। सूचना पर टीम मौके पर पहुंची और पाया गया कि ईस्ट मोती बाग निवासी रणबीर सिंह फर्श पर खून से लथपथ पड़ा था। उसे तुरंत हिंदू राव अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मुजफ्फरनगर में छापेमारी के बाद आरोपित गिरफ्तार
जांच करने पर पता चला कि शापिंग काम्प्लेक्स से कुछ मेडिकल यानी अल्ट्रासाउंड मशीन, लैपटाप और अन्य सामान गायब थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपितों को पकड़ने के लिए टीम गठित की गई। लगभग 300 सीसीटीवी फुटेज खंगाल आरोपितों के आगे और पीछे के रास्तों का विश्लेषण किया गया, जिसमें घटना से ठीक पहले कॉम्प्लेक्स के पास तीन आरोपित देखे गए।
संदिग्ध कार का रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर जांच शुरू की गई और यूपी के मुजफ्फरनगर के भगरा में छापेमारी कर आरोपितों को गिरफ्तार किया गया और उनकी निशानदेही पर लूटे गए सामान भी बरामद किए गए। अपराध करते समय इस्तेमाल की गई कार भी बरामद की गई।
जांच के दौरान, वर्तमान हत्या का सरगना मोहम्मद परवेज आलम एक झोलाछाप डाक्टर निकला, जो भगरा में भारत मेडिकेयर के नाम से क्लीनिक चलाता था। उसे सामान के साथ एक अल्ट्रासाउंड मशीन की जरूरत थी। उसने आनलाइन पीड़ित के आफिस की जानकारी निकाली।
लूटे गए सामान के साथ सभी मौके से फरार
आठ महीने पहले, उसने साथियों के साथ मिलकर मशीन खरीदने की कोशिश की, लेकिन सौदा नहीं हो सका। इसके बाद उसने अपने दो साथियों के साथ पीड़ित से अल्ट्रासाउंड मशीन और लैपटाप लूटने की साजिश रची। घटना वाले दिन, वह अपने साथियों के साथ पीड़ित के ऑफिस आया।
बातचीत के दौरान, पीड़ित को काबू में कर लिया और उसका गला घोंट दिया और सिरिंज से उसे नशीला इंजेक्शन देकर बेहोश कर दिया। लूटे गए सामान के साथ वे सभी मौके से फरार हो गए थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।