Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा जिला मंत्री के चचेरे भाई की पीट-पीटकर हत्या, क्रिकेट मैच खेलने को लेकर विवाद के बाद हुई थी मारपीट

    Updated: Wed, 19 Feb 2025 07:28 AM (IST)

    स्वजन ने कोतवाली पहुंच कर अनुज शिवम को नामजद व एक अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया। डीसीपी शक्तिमोहन अवस्थी ने बताया अनुज शिवम व सूरज को हिरासत ...और पढ़ें

    Hero Image
    भाजपा जिला महामंत्री सत्यपाल शर्मा के चचेरे भाई की हत्या से फैली सनसनी। फोटो- जागरण

    जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र में भाजपा जिला महामंत्री सत्यपाल शर्मा के चचेरे भाई मनीष शर्मा की बैट से पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। पार्क में क्रिकेट मैच खेलने के दौरान सोमवार को किसी बात को लेकर आरोपितों का मनीष से विवाद हुआ था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोपितों ने शव घटना स्थल के पास खंडहर नुमा कमरे में फेंका था। मंगलवार को खेलने पहुंचे बच्चों ने शव पड़ा देख चीख पुकार मचाई। तब आसपास के लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लिया। पुलिस ने तीन हत्यारोपितों को हिरासत में लिया है।

    क्या है पूरा मामला?

    कोतवाली क्षेत्र कस्बा सूरजपुर की शिव मंदिर गली निवासी मनीष शर्मा (31) भाजपा जिला महामंत्री सत्यपाल शर्मा के चचेरे भाई थे। भजीते राज शर्मा ने बताया कि चाचा मनीष करीब सात वर्ष से भाटी कॉलोनी के पास वाहन की धुलाई के लिए सर्विस सेंटर चला रहे थे।

    सोमवार दोपहर करीब दो बजे पटवारी गली निवासी दोस्त तरुण उर्फ भोला के साथ उसकी बाइक पर घर से निकले थे। राज का आरोप है कि शाम 4 बजकर 4 मिनट पर मनीष ने उसके मोबाइल फाेन पर कॉल कर बताया कि क्राउन प्लाजा के पास हैं, अनुज व शिवम समेत कुछ लोगों से विवाद हो गया है। वह उसे जान से मार देंगे।

    राज एक अन्य साथी के साथ 5 मिनट में मौके पर पहुंचा तो वहां मनीष नहीं मिले। अनुज व शिवम से पूछा तो राज के साथ भी विवाद करने लगे। राज ने बताया मंगलवार सुबह करीब 11 बजे कुछ बच्चे पार्क में क्रिकेट खेल रहे थे।

    उनकी बाल पार्क में खंडहर नुमा कमरे में पहुंच गई। बच्चे बाल उठाने अंदर पहुंचे तो मनीष का खून से लथपथ शव देख चीख पुकार मचाई। मौके पर पहुंचे लोगों ने पुलिस व मनीष के स्वजन को सूचना दी। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फॉरेंसिक टीम ने घटना स्थल से साक्ष्य इकत्रित किए। 

    हत्यारोपिताें ने पुलिस चौकी में की थी मनीष के खिलाफ शिकायत

    कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार के मुताबिक, क्रिकेट मैच के दौरान मनीष का अमन, शिवम व सूरज से विवाद हुआ था। इसके बाद से मनीष की अन्य आरोपितों के साथ जमकर मारपीट हुई थी। इस दौरान आरोपितों ने शिवम को बैट से जमकर पीटा और मरणासन्न कर दिया।

    मारपीट में अमन व शिवम को भी चोटें आईं थी। दोनों ने सूरजपुर पुलिस चौकी पहुंचकर मनीष के खिलाफ शिकायत की थी। दोनों को इलाज के लिए भी भेजा गया था। पुलिस ने मनीष के स्वजन से भी संपर्क किया था। 

    रात दो बजे तक करते रहे काल, नहीं हो सकी बात

    राज ने बताया कि विवाद के बाद से मनीष लापता हो गए थे। रात दो बजे तक कई बार उनको काल की लेकिन संपर्क नहीं हो सका। मनीष कभी-कभी पानी सर्विस सेंटर के कमरे में ही रात को सो जाते थे।

    तब बात नहीं हो सकी तो स्वजन को लगा की पुलिस के डर के कारण वह नंबर बंद कर प्लांट पर ही सोया होगा। सुबह भी जब देर तक मनीष घर नहीं पहुंचा तो पिता सर्विस सेंटर पर पहुंचे। जब मनीष वहां नहीं दिखा तो स्वजन ने तलाश शुरू की। इसी बीच शव पार्क के कमरे में पड़ा होने की सूचना मिली।

    आबादी के बीच पार्क बना शराबियों का अड्डा

    क्राउन प्लाजा के पास जिस पार्क में मनीष की हत्या की गई है। उसके चारों तरफ मकान बने हैं। पार्क की सफाई नहीं की जाती है। इसके चलते कूड़े के ढेर लगे हैं।

    आसपास के लोगों का कहना है कि दिन भर पार्क में नशेड़ी जमा रहते हैं। इसके अलावा देर रात तक पार्क में लोग शराब पीते रहते हैं। जिस कमरे में मनीष का शव मिला है। उससे कुछ दूरी पर पानी की दो लीटर की बोतल रखी थी। पार्क से सूरजपुर कोतवाली की दूरी भी करीब एक किलोमीटर पर ही है।

    दो मासूमों के सिर से उठा पिता का साया

    मनीष शर्मा दो भाइयों में छोटा था। तीन बहने हैं। सभी की शादी हो चुकी है। मनीष के परिवार में पत्नी नीतू, बेटा विराट, बेटी राधिका शर्मा, मां उर्मिला और पिता ओम प्रकाश शर्मा हैं। मनीष की हत्या से दो मासूमों के सिर से पिता का साया उठ गया।