Delhi Schools Bomb Threat: दिल्ली के 16 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अभिभावकों में दहशत
Delhi Schools Bomb Threat दिल्ली के 16 स्कूलों को शुक्रवार को बम से उड़ाने की धमकी मिली। ईमेल के जरिए भेजी गई धमकी के बाद नामी स्कूलों में हड़कंप मच गया। धमकी मिलते ही तुरंत स्कूलों की छुट्टी कर दी गई। पुलिस दमकल बम और डॉग स्कवाड ने मौके पर पहुंचकर सर्च अभियान चलाया। इस दौरान कोई भी संदिग्ध वस्तु स्कूलों के अंदर नहीं मिली।

जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। Delhi School Bomb Threat Today: देश की राजधानी दिल्ली के 16 स्कूलों को शुक्रवार को बम से उड़ाने की धमकी मिली। ईमेल के जरिए भेजी गई धमकी के बाद नामी स्कूलों में हड़कंप मच गया। धमकी मिलते ही तुरंत स्कूलों की छुट्टी कर दी गई।
पुलिस, दमकल, बम और डॉग स्कवाड ने मौके पर पहुंचकर सर्च अभियान चलाया। इस दौरान कोई भी संदिग्ध वस्तु स्कूलों के अंदर नहीं मिली। पांच दिन पहले नौ दिसंबर को भी 44 से ज्यादा स्कूलों को धमकी भरा ईमेल भेजकर 30 हजार अमेरिकी डालर की फिरौती मांगी गई थी।
पुलिस के मुताबिक पश्चिम विहार के भटनागर इंटरनेशनल स्कूल को सुबह 4.21 बजे, श्री निवासपुरी के कैम्ब्रिज स्कूल को सुबह 5.50 बजे और डीपीएस अमर कालोनी को सुबह 6.35 बजे धमकी भरी ईमेल मिली। इसी तरह अन्य स्कूलों को भी ईमेल भेजकर बम से उड़ाने की धमकी दी गई।
स्कूल प्रबंधन ने ईमेल देखते ही छुट्टी कर दी और संबंधित विभागों को सूचना दी। पुलिस ने बम और डॉग स्कवाड के साथ स्कूलों का कोना-कोना खंगाला। हालांकि किसी भी स्कूल के अंदर कोई भी संदिग्ध नहीं चीज नहीं मिली। दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने आपराधिक धमकी और साजिश का मामला दर्ज किया है।
बच्चों को निजी वाहन से स्कूल लेने पहुंचे अभिभावक
धमकी की सूचना मिलते ही अभिभावक निजी वाहन से अपने बच्चों को स्कूल लेने पहुंचे। स्कूलों के बाहर अभिभावकों की कतार लग गई। प्रबंधन ने कतार से बच्चों को बाहर निकाला। इस दौरान कई अभिभावक दहशत में भी नजर आए। कैम्ब्रिज स्कूल की प्रिंसिपल माधवी गोस्वामी ने बताया कि मैंने सुबह 5:50 बजे मेल चेक किया तो तुरंत पुलिस (Delhi Police) को सूचना दी।
फिर बस चालकों को बताया कि वह किसी भी बच्चे को स्कूल लेकर न आए। अभिभावकों को सूचित किया गया कि शुक्रवार कक्षाएं ऑनलाइन आयोजित की जाएंगी। वहीं, आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने मामले को अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट डाली है।
उन्होंने लिखा इसी हफ्ते में दूसरी बार दिल्ली के स्कूलों को बम की धमकी मिली है, जो बेहद गंभीर और चिंताजनक है। अगर ऐसा ही चलता रहा तो बच्चों पर कितना बुरा असर पड़ेगा? उनकी पढ़ाई का क्या होगा?
इन स्कूलों को मिली धमकी
भटनागर पब्लिक स्कूल पश्चिम विहार, डीपीएस ईस्ट ऑफ कैलाश, डीपीएस आरकेपुरम,कैम्ब्रिज स्कूल श्रीनिवास पुरी, वेंकटेश पब्लिक स्कूल रोहिणी, ब्रिटिश स्कूल चाणक्यपुरी, मॉडर्न स्कूल, एनडीपीएस स्कूल, सलवान पब्लिक स्कूल, एसडीपी स्कूल डिफेंस कॉलोनी।
रिचमंड ग्लोबल स्कूल, डीएवी पब्लिक स्कूल दरियागंज, माउंट कैरमेल स्कूल, डान बास्को स्कूल, एसटीएस स्कूल और डीपीएस वसंत कुंज को धमकी भरा ईमेल भेजा गया।
आप अपने छात्रों के बैग की भी जांच नहीं करते
ईमेल में लिखा है कि यह ईमेल आपको सूचित करने के लिए है कि आपके स्कूल परिसर में कई विस्फोटक हैं और हमें यकीन है कि आप अपने छात्रों के बैग की जांच नहीं करते हैं, जब वे स्कूल में एंट्री करते हैं। एक सीक्रेट डार्क वेब ग्रुप इस गतिविधि में शामिल हैं। बम इतने शक्तिशाली हैं कि वे इमारतों को नष्ट कर सकते हैं और लोगों को नुकसान पहुंचा सकते हैं।
आज से 14 दिसंबर तक यानी आज और कल दोनों दिन में पैरेंट-टीचर मीटिंग होने वाली है। एक स्कूल अपने स्पोर्ट्स डे के लिए मार्चिंग कर रहा है, जिसमें छात्र इकट्ठा होते हैं। इसलिए 13 और 14 दिसंबर दोनों दिन आपके स्कूल के लिए एक बम विस्फोट का दिन हो सकते हैं।
14 दिसंबर को पैरेंट-टीचर मीटिंग है और यह वास्तव में एक अच्छा मौका है, बम विस्फोट करने का। हमारी मांगें पर विचार करके इस ईमेल का जवाब दें, अन्यथा बम विस्फोट कर दिए जाएंगे।
इस साल राजधानी में बम की धमकी से मिले ईमेल
अगस्त
-
दिल्ली-एनसीआर में कम से कम 100 अस्पतालों और शापिंग माल को बम से उड़ाने की धमकी वाले ईमेल मिले।
-
अस्पतालों में एम्स और सफदरजंग, वसंत कुंज में फोर्टिस, राजेंद्र नगर में सर गंगा राम और द्वारका में मणिपाल अस्पताल शामिल हैं।
मई
- दिल्ली-एनसीआर के 150 से ज्यादा स्कूलों को बम से उड़ाने की ईमेल मिली।
दिसंबर
- दिल्ली के करीब 44 स्कूलों को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।