Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली-पंजाब के बीच सफर करने वाले ट्रेन यात्री जरूर पढ़ें यह खबर

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Fri, 21 Sep 2018 09:34 AM (IST)

    कई ट्रेनें रास्ते में अलग-अलग स्टेशनों पर निर्धारित समय से ज्यादा देर तक ठहरकर चलेंगी। दिल्ली पठानकोट सुपरफास्ट एक्सप्रेस रोहतक-जाखल-धुरी -लुधियाना के रास्ते चलेगी।

    दिल्ली-पंजाब के बीच सफर करने वाले ट्रेन यात्री जरूर पढ़ें यह खबर

    नई दिल्ली (जेएनएन)। दिल्ली-अंबाला रेलखंड पर तरावड़ी स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाना है। इस कारण रविवार को इस रेलखंड पर सुबह 9.40 से शाम चार बजे तक ट्रैफिक ब्लॉक लिया जाएगा। इससे ट्रेनों की आवाजाही बाधित रहेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमृतसर-नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस (12460/12459) 23 सितंबर को निरस्त कर दी गई है। 22 सितंबर को रवाना होने वाली नई दिल्ली-कुरुक्षेत्र (64465) और कुरुक्षेत्र-पुरानी दिल्ली (64454) भी रद रहेगी। कई ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया गया है।

    वहीं, कई ट्रेनें रास्ते में अलग-अलग स्टेशनों पर निर्धारित समय से ज्यादा देर तक ठहरकर चलेंगी। दिल्ली पठानकोट सुपरफास्ट एक्सप्रेस रोहतक-जाखल-धुरी -लुधियाना के रास्ते चलेगी।

    साईं नगर शिरडी सुपरफास्ट एक्सप्रेस नई दिल्ली-रोहतक-नरवाना-कुरुक्षेत्र के रास्ते तथा पठानकोट-पुरानी दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस धुरी-जाखल-रोहतक के रास्ते चलेंगी।

    वहीं, अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस अंबाला-सहारनपुर-मेरठ-खुर्जा के रास्ते तथा अमृतसर-बांद्रा पश्चिम एक्सप्रेस अंबाला-सहारनपुर-मेरठ-नई दिल्ली के रास्ते चलेंगी।

    ट्रेन में चाय-कॉफी होगी महंगी
    वहीं,ट्रेन के सफर के दौरान चाय और कॉफी पीने का शौक रखने वालों के लिए एक बुरी खबर है। रेलवे ने ट्रेन में मिलने वाली चाय और कॉफी के दाम बढ़ाने का फैसला किया है। रेलवे बोर्ड द्वारा सभी रेल जोनों को जारी सर्कुलर के अनुसार बर्तनों में चाय या कॉफी देने की सुविधा को बंद करने के साथ ही भारतीय रेलवे ने चाय और कॉफी के दामों में वृद्धि करने का निर्णय लिया है।

    टी बैग के साथ 150 मिली कप चाय और इंस्टैन्ट कॉफी पाउडर वाली 150 मिली कॉफी को 170 मिली डिस्पोजल कप में दी जायेगी जिसकी कीमत 7 रुपये से बढ़ाकर 10 रूपये प्रति कप होगी। हालांकि सामान्य चाय की कीमत 5 रूपये प्रति कप रहेगी। ये सर्कुलर 18 सितंबर को जारी किया गया था।