Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Crime: घर के चिराग ने ही किया था आभूषण पर हाथ साफ, साथी संग पुलिस ने पकड़ा

    Updated: Wed, 10 Sep 2025 07:12 AM (IST)

    पश्चिमी दिल्ली के बिंदापुर थाना पुलिस ने चोरी के मामले में नाबालिग समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। नाबालिग ने अपने ही घर में चोरी की थी। पुलिस ने शिकायत मिलने पर जांच शुरू की और सीसीटीवी फुटेज खंगाले। नाबालिग ने अपने दोस्त के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपियों से सोने की चेन अंगूठी और बालियां समेत चोरी किए गए गहने बरामद किए हैं।

    Hero Image
    बिंदापुर थाना पुलिस ने चोरी के मामले को सुलझाया है।

    जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली। बिंदापुर थाना पुलिस ने चोरी के एक मामले का सुलझाते हुए एक नाबालिग व इसके एक बालिग साथी को पकड़ा है। आरोपित नाबालिग ने अपने ही घर में चोरी की वारदात अंजाम दिया और चुपचाप रहा। लेकिन पुलिस की छानबीन में वह पकड़ा गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    द्वारका जिला पुलिस उपायुक्त ने बताया कि इस मामले में 26 अगस्त को बिंदापुर थाने में एक आनलाइन ई-एफआईआर दर्ज की गई थी, जिसमें शिकायतकर्ता ने बताया कि उनके घर से कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने गहने चुरा लिए। शिकायत के आधार पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की। बिंदापुर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर गुलशन नागपाल के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।

    पुलिस ने घटनास्थल का दौरा किया और आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की। जांच में पाया गया कि घर के बाहर कोई संदिग्ध व्यक्ति आता-जाता नहीं दिखा और न ही घर के ताले या दरवाजे टूटे हुए थे। इससे पुलिस को शक हुआ कि चोरी में किसी घर के सदस्य का हाथ हो सकता है।

    जांच के दौरान पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली कि बिंदापुर क्षेत्र में एक लड़का सोने और चांदी के गहने बेचने की फिराक में घूम रहा है। इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बिंदापुर के सरकारी स्कूल के पास एक नाबालिग लड़के को पकड़ा, जो शिकायतकर्ता का बेटा निकला।

    पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि उसने अपने दोस्त जिशान के साथ मिलकर अपने घर से चोरी की थी। लड़के की तलाशी में कुछ गहने बरामद हुए। उसने बताया कि कुछ गहने उसने दूसरी जगह छिपाए हैं और कुछ अपने दोस्त जिशान को बेचने के लिए दिए हैं।

    पुलिस ने जिशान को भी गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से भी चोरी के गहने बरामद किए। बरामद गहने में एक सोने की चेन, सोने की दो अंगूठी, कान की बालियां व अन्य गहने शामिल हैं।