दिल्ली: डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के ऑफिस से अहम दस्तावेज चोरी
गुरूवार रात दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के ईस्ट विनोद नगर स्थित ऑफिस में चोरी हो गई। चोरों ने ताला तोड़कर वारदात को अंजाम दिया। ...और पढ़ें

नई दिल्ली [जेएनएन]। दिल्ली में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। बदमाशों को न तो कानून का खौफ है और न ही पुलिस का डर। हालात यह हैं कि उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का दफ्तर भी सुरक्षित नहीं रह गया है। गुरूवार रात दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के ईस्ट विनोद नगर स्थित ऑफिस में चोरी हो गई। चोरों ने ताला तोड़कर वारदात को अंजाम दिया। ऑफिस से लैपटॉप, कंप्यूटर, लेटर हेड आदि चोरी हुआ है। चोर जाते-जाते सीसीटीवी की डीवीआर भी साथ ले गए, जिसमें फुटेज रेकॉर्ड होता है।
Delhi: Theft at Delhi Deputy CM Manish Sisodia's office in East Delhi. Computers and documents stolen.
— ANI (@ANI_news) December 30, 2016
पुलिस की टीम मौके पर पहुंच तफ्तीश शुरू कर दी है। सिसोदिया का यह ऑफिस एनएच-24 से सटा है। कल्याणपुरी पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। बीती रात ऑफिस का ताले तोड़कर सारा सामान चोरी कर लिया गया। ऑफिस में कुल सात कमरे हैं। जिसमें रखे कंप्यूटर और लैपटॉप में सरकार से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां थीं।
कालेेधन की 'सफेदी' में शामिल रोहित टंडन को ईडी ने किया गिरफ्तार
इस दफ्तर में सिसोदिया हफ्ते के 2 दिन बैठते हैं। ऑफिस में सेंध लगाने का मकसद सूचनाएं चोरी करना हो सकता है। इससे पहले सिसोदिया के सलाहकार के घर से भी महत्वपूर्ण दस्तावेज चोरी होने की वारदात हो चुकी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।