Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'पार्टी के पास सरकार चलाने के लिए कोई चेहरा नहीं', AAP नेता आतिशी ने बीजेपी पर लगाए कई आरोप

    By Agency Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Mon, 17 Feb 2025 01:55 PM (IST)

    भाजपा पर जुबानी हमला करते हुए आप ने सोमवार को कहा कि भगवा पार्टी के पास सरकार चलाने के लिए कोई चेहरा नहीं है। वहीं एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते ...और पढ़ें

    Hero Image
    आतिशी ने सोमवार को बीजेपी पर तीखा जुबानी हमला बोला है।

    पीटीआई, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में बीजेपी की जीत के बाद किसी भी सीएम पद और कैबिनेट की घोषणा में देरी ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। इस पर आप नेता और दिल्ली की कार्यवाहक मुख्यमंत्री आतिशी ने सोमवार को बीजेपी पर तीखा जुबानी हमला बोला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पार्टी के पास सीएम पद के लिए कोई चेहरा नहीं

    भाजपा पर जुबानी हमला करते हुए आम आदमी पार्टी (आप) ने सोमवार को कहा कि भगवा पार्टी के पास सरकार चलाने के लिए कोई चेहरा नहीं है। वहीं, एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए आतिशी ने भाजपा पर राष्ट्रीय राजधानी पर शासन करने के लिए विश्वसनीय नेता की कमी का आरोप लगाया।

    आतिशी ने किए कई सवाल

    उन्होंने कहा, "चुनाव परिणाम घोषित हुए दस दिन हो चुके हैं। लोगों को लगा था कि भाजपा 9 फरवरी को अपने मुख्यमंत्री और कैबिनेट की घोषणा करेगी और तुरंत विकास कार्य शुरू करेगी। लेकिन अब यह स्पष्ट है कि उनके पास दिल्ली को चलाने के लिए कोई चेहरा नहीं है।"

    पीएम को अपने किसी विधायकों पर भरोसा नहीं

    आतिशी ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में चुने गए 48 भाजपा विधायकों में से किसी पर भी भरोसा नहीं करते हैं और आरोप लगाया कि पार्टी के पास शासन के लिए कोई विजन या योजना नहीं है।

    दिल्ली के लोगों को लूटेंगे

    उन्होंने कहा, "भाजपा जानती है कि वे केवल दिल्ली के लोगों को लूटेंगे। अगर उनके पास सरकार चलाने के लिए कोई सक्षम नहीं है, तो वे लोगों के लिए कैसे काम करेंगे?"

    उल्लेखनीय है कि आप और भाजपा के बीच राजनीतिक विवाद और बढ़ने वाला है, क्योंकि दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की निर्णायक जीत के बाद उसके नेतृत्व पर निर्णय में देरी हो रही है।

    हाल ही में संपन्न 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा चुनावों में भाजपा ने 48 सीटें हासिल कीं, जबकि आप ने 22 सीटें जीतीं। 5 फरवरी को मतदान के बाद 8 फरवरी को चुनाव परिणाम घोषित किए गए।

    भाजपा की जीत ने राष्ट्रीय राजधानी में आप के एक दशक पुराने शासन को समाप्त कर दिया। 2020 के विधानसभा चुनावों में आप ने 70 में से 62 सीटें जीती थीं, जबकि भाजपा सिर्फ आठ सीटें ही हासिल कर पाई थी।

    यह भी पढ़ें: दिल्ली-NCR में क्यों लगे भूकंप के झटके? वैज्ञानिक ने बताई वजह