Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Weather: पांच साल में सबसे ठंडा रहा नए साल का पहला दिन, आज के लिए IMD ने यलो अलर्ट किया जारी

    Delhi Weather Update दिल्ली में लगातार तीसरे दिन कड़ाके की ठंड का प्रकोप जारी है। नए साल के पहले दिन भी ठंड से राहत नहीं मिली। 2025 का पहला दिन पांच साल में सबसे ठंडा रहा। कई इलाकों में कोल्ड डे वाली स्थिति रही। अधिकतम तापमान सामान्य से 4.3 डिग्री कम 15.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यह पांच सालों में सबसे कम है।

    By sanjeev Gupta Edited By: Monu Kumar Jha Updated: Thu, 02 Jan 2025 06:00 AM (IST)
    Hero Image
    New Years Coldest day: दिल्ली में कड़ाके की ठंड का प्रकोप जारी। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। दिल्ली में लगातार तीसरे दिन कड़ाके की ठंड का दौर जारी रहा। पूर्वानुमान था कि नए साल के पहले दिन कुछ राहत मिल सकती है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। आलम यह रहा कि 2025 का पहला ही दिन पांच साल में सबसे ठंडा रहा। कई इलाकों में कोल्ड डे वाली स्थिति भी बनी रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुधवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से 4.3 डिग्री कम 15.0 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।यह पांच सालों में सबसे कम है। इससे पहले 2020 में एक जनवरी को अधिकतम तापमान 14.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ था।

    लोधी रोड, नजफगढ़, नरेला और पूसा में कोल्ड डे जैसे हालात

    न्यूनतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री अधिक 7.4 डिग्री सेल्सियस रहा। यह दो साल में सबसे कम है। इससे पहले एक जनवरी 2023 को यह 5.5 डिग्री रहा था। हवा में नमी का स्तर 97 से 70 प्रतिशत तक दर्ज हुआ। पालम, लोधी रोड, नजफगढ़, नरेला और पूसा में कोल्ड डे वाले हालात देखने को मिले।

    मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि बृहस्पतिवार सुबह ज्यादातर स्माग एवं मध्यम श्रेणी का कोहरा रहने की संभावना है। कहीं कहीं घना कोहरा भी हो सकता है। शाम एवं रात के समय भी यही स्थिति रहेगी।

    दिन में आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे। 10 से 15 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी। अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 17 और आठ डिग्री रह सकता है। यलो अलर्ट भी जारी किया गया है।

    दिल्ली के इन इलाकों में रही कोल्ड डे की स्थिति। 

    इलाका अधिकतम तापमान न्यूनतम तापमान
    पालम 12.8 (-6.0) 7.0 (0)
    लोधी रोड 15.2 (-6.0) 7.6 ( 1.6)
    नजफगढ़ 13.3 (-5.0) 7.4 ( 0.4)
    नरेला 13.4 (-6.0) 6.1 ( -0.8)
    पूसा 13.0 (-6.0) 7.0 ( 0) (नोट: सभी डिग्री सेल्सियस में हैं)

    बुधवार को साल के पहले ही दिन केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) से दिल्ली सहित एनसीआर के किसी भी शहर का एक्यूआइ डेटा नहीं मिल सका। तकनीकी खामी से सीपीसीबी के पोर्टल पर एयर क्वालिटी बुलेटिन ही जारी नहीं हुआ। वैसे यह तकनीकी खामी नववर्ष की पूर्वसंध्या मंगलवार से ही चल रही है।

    मंगलवार को बुलेटिन तो जारी हुआ लेकिन समीर एप नहीं चला। बुधवार शाम समीर एप चल गया, लेकिन एयर क्वालिटी बुलेटिन जारी नहीं हुआ।समीर एप भी अपराहन तीन बजे के बाद अपडेट नहीं हुआ। अपराहन तीन बजे दिल्ली का एक्यूआई 278 रहा, जो कि खराब श्रेणी में आता है।

    सीपीसीबी के सदस्य डॉ. अनिल गुप्ता ने बताया कि यह परेशानी एनआईसी के सर्वर की खामी के कारण हो रही है। दूसरी तरफ स्विस कंपनी के आईएक्यू एयर एप पर शाम सात बजे दिल्ली का एक्यूआई 281 रहा।

    यह भी पढ़ें: Delhi AQI Update: 2024 के 4 महीने में 2023 के मुकाबले साफ रही हवा, नए साल के पहले दिन कहां कितना है एयर इंडेक्स?