Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi AQI Update: 2024 के 4 महीने में 2023 के मुकाबले साफ रही हवा, नए साल के पहले दिन कहां कितना है एयर इंडेक्स?

    Updated: Wed, 01 Jan 2025 07:53 AM (IST)

    दिल्ली में साल 2024 में चार महीने ऐसे रहे हैं जब हवा पिछले साल के मुकाबले साफ रही है। सीएक्यूएम के विश्लेषण के अनुसार फरवरी अगस्त सितंबर और दिसंबर में औसत एक्यूआई 2023 से बेहतर रहा है। वहीं आज नए साल के पहले दिन दिल्ली का एक्यूआई 283 दर्ज किया गया जो खराब श्रेणी में आता है। जानिए नए साल में दिल्ली में हवा की गुणवत्ता कैसी है।

    Hero Image
    कोहरे के बीच गुजरते वाहन। फोटो- जागरण

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। राजधानी में इस साल चार माह ऐसे रहे हैं जब हवा पिछले साल के मुकाबले हवा साफ रही है। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने साल भर के वायु प्रदूषण के स्तर का विश्लेषण के आधार पर इसका आकलन किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज कहां कितना है AQI

    एक्यूआईसीएन के अनुसार, दिल्ली के कई इलाकों में बुधवार सुबह सात बजे एयर इंडेक्स 'खराब' श्रेणी में दर्ज किया गया। ओखला में एक्यूआई 251, पंजाबी बाग में 247, पूसा में 179, वजीरपुर 218, जहांगीरपुरी 211, बुरारी 160, सोनिया विहार 166, आनंद विहार 227, जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम 187, अलीपुर में 178, नरेला में 191 और रोहिणी में 211 दर्ज किया गया। इसके अलावा नोएडा सेक्टर 62 में 168 और गाजियाबाद के इंदिरापुरम में एक्यूआई 221 रिकॉर्ड किया गया।

    एक्यूआइ के आधार पर हवा की श्रेणी

    एक्यूआई श्रेणी
    0 से 50 अच्छी
    51 से100 संतोषजनक
    101 से 200 मध्यम
    201 से 300 खराब

    301 से 400

    बेहद खराब
    401 से ऊपर गंभीर

    चार महीने बेहतर रही हवा की गुणवत्ता

    आयोग के मुताबिक 2024 में फरवरी, अगस्त, सितंबर और दिसंबर के महीने ऐसे रहे हैं जब महीने का औसत एक्यूआई 2023 से बेहतर रहा है। बाकी महीनों में 2023 की तुलना में औसत एक्यूआई ज्यादा रहा है। आयोग के मुताबिक 2024 में फरवरी महीने का औसत एक्यूआई 218 रहा। जबकि, 2023 के फरवरी महीने का औसत एक्यूआई 237 रहा था।

    इसी प्रकार, अगस्त का पिछले साल के औसत एक्यूआई 116 के मुकाबले इस बार 72, सितंबर महीने का पिछले साल के औसत एक्यूआई 108 के मुकाबले इस साल 105 और दिसंबर महीने का पिछले साल के औसत एक्यूआई 348 के मुकाबले इस साल 294 रहा है।

    मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, दिल्ली में आज न्यूनतम और अधिकतम तापमान क्रमशः 8.05 °C और 21.47 °C रहने की उम्मीद है। हवा की गति 35 किमी/घंटा है।

    साल के अंतिम दिन कैसा था एयर इंडेक्स?

    केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा जारी एयर क्वालिटी बुलेटिन के अनुसार मंगलवार यानी वर्ष 2024 के अंतिम दिन दिल्ली का एक्यूआई 283 यानी 'खराब' श्रेणी में दर्ज किया गया।

    एक दिन पहले सोमवार को यह 172 था। यानी 24 घंटे के दौरान इसमें 101 अंकों की वृद्धि हो गई। एनसीआर के शहरों में भी कमोबेश ऐसी ही स्थिति रही। बुधवार यानी नए साल के पहले दिन भी वायु गुणवत्ता का स्तर 'मध्यम' से 'खराब' श्रेणी में दर्ज किया जा सकता है।

    सोर्स-

    यहां जानिए अपने इलाके का ताजा एक्यूआई-

    https://aqicn.org/city/india/ghaziabad/indirapuram/