झपटमारी से पहले बदमाश पुलिस से बचने के लिए करता था ये काम, पकड़े जाने पर उगला सच, 75 मामले पहले से दर्ज
Delhi Crime पश्चिमी दिल्ली के स्पेशल स्टाफ ने एक ऐसे हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया है जिसने कुछ ही दिनों में झपटमारी के 15 मामलों को अंजाम दिया है। आरोपित की पहचान जितेंद्र के रूप में हुई है और उसके खिलाफ पहले से ही 75 से अधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने उसके कब्जे से एक पिस्टल एक कारतूस और चोरी की स्कूटी बरामद की है।

जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली। Delhi News: पश्चिमी जिले के स्पेशल स्टाफ ने एक ऐसे हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया है जिसने कुछ दिनों पहले ही झपटमारी के 15 मामलों को अंजाम दिया है। आरोपित झपटमारी की हर घटना से पहले स्कूटी की नंबर प्लेट बदलता था फिर वारदात को अंजाम देने के लिए जाता था, ताकि उसे पुलिस पकड़ न सके।
तलाशी के दौरान आरोपित के कब्जे से एक पिस्टल, एक कारतूस और स्कूटी बरामद हुई है। पुलिस का दावा है कि आरोपित की गिरफ्तारी से झपटमारी के 15 केस सहित कुल 16 मामले सुलझे हैं। आरोपित जितेंद्र दिल्ली के प्रताप नगर का रहने वाला है।
आरोपी के खिलाफ 75 मामले पहले से दर्ज
उसके खिलाफ डकैती, स्नैचिंग, हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट, चोरी आदि मामलों में 75 से अधिक केस दर्ज हैं। वह पिछले साल मई में डकैती के एक मामले में जेल से रिहा हुआ था। अब पुलिस आरोपित के अन्य साथियों की तलाश में जुट गई है।
पश्चिमी जिला पुलिस उपायुक्त विचित्र वीर ने बताया कि क्षेत्र में हो रही झपटमारी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए स्पेशल स्टाफ को अपराधियों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने का काम सौंपा गया है। टीम ने तीन सौ से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, जिसमें कुछ वाहनों की पहचान की गई।
टीम ने पीछा कर आरोपित को धर दबोचा
इससे पता चला कि एक ग्रे रंग की स्कूटी का अपराध में इस्तेमाल किया जा रहा था, जिस पर हर घटना में फर्जी नंबर लिखे होते थे। स्कूटी और अपराधियों को पकड़ने के लिए मुखबिर और तकनीकी निगरानी की गई। 25 जनवरी को एक टीम गश्त कर रही थी तभी राजौरी गार्डन के सब रजिस्ट्रार कार्यालय के पास स्कूटी पर एक व्यक्ति को संदिग्ध रूप से घूमते हुए देखा गया।
जब टीम ने उसे रुकने का इशारा किया तो वह भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन टीम ने पीछा कर आरोपित को धर दबोचा। उसके कब्जे से बरामद स्कूटी थाना तिलक नगर से चोरी की है। आरोपित 75 से अधिक मामलों में शामिल रहा है।
दो अन्य की तलाश जारी-पुलिस
पूछताछ में आरोपित ने बताया कि वह अपने साथी संजीव के साथ मिलकर ग्रे रंग की ज्यूपिटर पर झपटमारी की वारदातों को अंजाम देता था।
जब भी वह अपराध के लिए निकलते थे तो उससे पहले स्कूटी की नंबर प्लेट बदल देते थे। झपटमारी का सामना वह प्रताप नगर के विक्की को बेच देते थे। टीम अब आरोपित के साथी संजीव और विक्की की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।