Delhi AQI : राजधानी में अच्छी वर्षा की मेहरबानी, इस बार नौ साल में दूसरी सबसे साफ रही अगस्त की हवा
दिल्ली में मंगलवार को मौसम का मिजाज बिगड़ सकता है। मौसम विभाग ने तेज हवा चलने के साथ बारिश की संभावना जताई है। बता दें कि दिल्लीवालों ने नौ साल में द ...और पढ़ें

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। (Delhi Cleanest Air) वर्षा के असर से इस बार अगस्त में दिल्ली की हवा नौ साल में दूसरी बार सबसे साफ चल रही है। माह के अभी तक बीते 26 में से 25 दिन दिल्ली का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) ''संतोषजनक'' श्रेणी में यानी 100 से नीचे रहा है। इससे पहले कोराना काल 2020 में ही हवा इतनी साफ-सुथरी रही थी।
दरअसल, इस अगस्त में दिल्ली पर मानसून भी खासा मेहरबान रहा है। 26 में से केवल तीन दिन तीन, 22 और 25 अगस्त ही शुष्क रहे हैं। इसके अतिरिक्त कमोबेश हर दिन ही कम या ज्यादा वर्षा दर्ज की गई है।
सोमवार को भी दिल्ली का एक्यूआई रहा 70
इसी के चलते हवा में घुले-मिले प्रदूषक कण पूरी तरह से धुल गए गए हैं और हवा साफ बनी हुई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक सोमवार को भी दिल्ली का एक्यूआई (air quality index) 70 रहा। यानी हवा ''संतोषजनक'' श्रेणी में रही।
सीपीसीबी के आंकड़े बताते हैं कि इससे पहले कोरोना वर्ष 2020 में पूरे अगस्त माह में 31 दिन ऐसे रहे थे जब एक्यूआई 100 से नीचे रहा हो। लेकिन, कोविड के चलते लगे तमाम प्रतिबंधों के चलते वर्ष 2020 में प्रदूषण की स्थिति को आमतौर पर अपवाद की श्रेणी में रखा जाता है।
अगस्त में कब-कब कितने दिन 100 से नीचे रहा AQI
वर्ष 100 से नीचे एक्यूआई
2016 17 दिन
2017 18 दिन
2019 19 दिन
2020 31 दिन
2021 11 दिन
2022 18 दिन
2023 08 दिन
2024 (26 अगस्त तक) 25 दिन
यह भी पढ़ें: दिल्लीवाले हो जाएं सावधान! आज तेज हवा के साथ होगी जोरदार बारिश, जानिए इस हफ्ते कैसा रहेगा मौसम?

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।