Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली-एनसीआर में गिरेगा तापमान, प्रदूषण फिर कर सकता है परेशान

    By Amit MishraEdited By:
    Updated: Mon, 14 Nov 2016 09:59 PM (IST)

    राजधानी में मंगलवार से कोहरे के साथ-साथ ठंड का असर बढ़ने की संभावना है। मंगलवार से हवा की दिशा उत्तर, उत्तर पश्चिमी हो सकती है और चूंकि यह ठंडी हवाएं होती हैं अत: इनके प्रभाव से तापमान में कमी देखने को मिल सकती है।

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। राजधानी में मंगलवार से कोहरे के साथ-साथ ठंड का असर बढ़ने की संभावना है। प्रदूषण का बढ़ा स्तर एक बार फिर परेशान कर सकता है। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो अगले एक दो दिनों में अधिकतम व न्यूनतम तापमान में एक से तीन डिग्री की कमी देखने को मिल सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार सोमवार को अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक 29.3 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सामान्य स्तर पर 13.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। स्काई मेट के मौसम वैज्ञानिक महेश पलावत ने बताया कि सोमवार तक दिल्ली-एनसीआर में पश्चिमी विक्षोभ का असर था और हवा की रफ्तार थमी रही, लेकिन आसमान साफ होने और सड़कों पर वाहनों की संख्या में कमी के चलते प्रदूषण का असर कम रहा। मंगलवार से हवा की दिशा उत्तर, उत्तर पश्चिमी हो सकती है और चूंकि यह ठंडी हवाएं होती हैं अत: इनके प्रभाव से तापमान में कमी देखने को मिल सकती है।

    दिल्ली-एनसीआर में गिरेगा तापमान, प्रदूषण के स्तर में हो सकता है इजाफा

    मौसम में आए बदलाव के असर से सुबह व रात में कोहरे का असर भी दिखेगा। शुक्रवार से लगातार प्रदूषण के स्तर मे जारी कमी का असर सोमवार को भी नजर आया। सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फॉरकास्टिंग एंड रिसर्च (सफर) के अनुसार रविवार को पार्टिकुलेट मैटर (पीएम) 2.5 का स्तर 165 माइक्रोग्राम क्यूबिक मीटर (एमजीसीएम) था जोकि सोमवार को कम होकर 152 एमजीसीएम रह गया।

    यूनिसेफ ने चेताया, दिल्ली का वायु प्रदूषण दुनिया के लिए खतरे की घंटी