Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Railway News: नई दिल्ली से लखनऊ के बीच चलने वाली तेजस एक्सप्रेस 9 अप्रैल से निरस्त रहेगी

    By Jp YadavEdited By:
    Updated: Thu, 08 Apr 2021 02:46 PM (IST)

    Indian Railway News कोरोना के बढ़ते मामले और होली के बाद यात्रियों की कम संख्या की वजह से आइआरसीटीसी ने फिलहाल ट्रेन का परिचालन बंद करने का फैसला किया है। कोरोना महामारी के चलते पिछले वर्ष मार्च में लगाए गए लाकडाउन के बाद से यह ट्रेन बंद थी।

    Hero Image
    इस वर्ष 14 फरवरी से तेजस एक्सप्रेस फिर से पटरी पर उतरी थी।

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। Indian Railway News: भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आइआरसीटीसी) द्वारा संचालित नई दिल्ली से लखनऊ के बीच चलने वाली तेजस एक्सप्रेस को नौ अप्रैल से अगले आदेश तक निरस्त करने का फैसला किया गया है। कोरोना के बढ़ते मामले और होली के बाद यात्रियों की कम संख्या की वजह से आइआरसीटीसी ने फिलहाल ट्रेन का परिचालन बंद करने का फैसला किया है। कोरोना महामारी के चलते पिछले वर्ष मार्च में लगाए गए लाकडाउन के बाद से यह ट्रेन बंद थी। इस वर्ष 14 फरवरी से तेजस एक्सप्रेस फिर से पटरी पर उतरी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानिये- क्या है तेजस की खूबियां

    नई दिल्ली से लखनऊ के बीच चलने वाली तेजस एक्सप्रेस की खूबियों की बात करें तो इस ट्रेन में शताब्दी से थोड़ी ज्यादा सुविधा दी गई है। इस ट्रेन के यात्रियों बहुत सारी सुविधा प्रदान की गई है। मसलन, इस ट्रेन में एक्जीक्यूटिव और चेयर क्लास श्रेणी की बोगियां हैं। इस ट्रेन के एक्जीक्यूटिव क्लास की एक बोगी में 52 और चेयर कार की बोगी में 78 सीटें लगाई गई हैं।

    • एसी चेयरकार में लखनऊ से दिल्ली या फिर वापसी का किराया 1280 रुपये है।
    • एग्जीक्यूटिव चेयरकार का किराया 2450 रुपये होगा।
    • इस ट्रेन के टिकट के लिए डायनेमिक फेयर भी लागू है। इसके तहत अधिकतम किराया 4325 होगा।


    ये भी पढ़ेंः 
    दिल्ली के हजारों लोगों को जल्द खुशखबरी देने के लिए सीएम केजरीवाल ने की मीटिंग, अधिकारियों के दिए ये निर्देश

     

    गोड्डा से नई दिल्ली तक चलेगी हमसफर एक्सप्रेस

    भागलपुर-किऊल के रास्ते झारखंड के गोड्डा से नई दिल्ली के बीच आठ अप्रैल से चलने जा रही पहली साप्ताहिक हमसफर एक्सप्रेस की समय सारिणी जारी कर दी गई है। इसके अनुसार, गोड्डा से नई दिल्ली की दूरी तय करने में ट्रेन को 23.55 घंटे लगेंगे, वहीं भागलपुर से नई दिल्ली की दूरी 19 घंटे पांच मिनट में पूरी होगी। हमसफर एक्सप्रेस का किराया विक्रमशिला एक्सप्रेस के तृतीय वातानुकूलित कोच के किराए की तुलना में 215 रुपये ज्यादा होगा। गोड्डा से नई दिल्ली के बीच का किराया 1800 रुपये रखा गया है। भागलपुर से नई दिल्ली के यात्रियों को 1720 रुपये देने होंगे। विक्रमशिला एक्सप्रेस का भागलपुर से आनंद विहार टर्मिनल के बीच तृतीय वातानुकूलित श्रेणी का किराया 1505 रुपये है।

      ये भी पढ़ेंः Night Curfew in Ghaziabad: दिल्ली के बाद अब गाजियाबाद में भी कल से नाइट कर्फ्यू, कोरोना संक्रमण रोकने को लिया फैसला 

    comedy show banner
    comedy show banner