दिल्ली का दिल कहे जाने वाले कनॉट प्लेस के शोरूम में 1.35 करोड़ की चोरी
कैसिओ, फॉसिल, टाइटन, ओमेगा, लॉगीनेस व राडो जैसे ब्रांड की घड़ियों के अलावा मरम्मत के लिए दी गई ग्राहकों की घड़ियां भी चोरी हुई हैं।
नई दिल्ली (जेएनएन)। दिल्ली का दिल कहे जाने वाले कनॉट प्लेस इलाके में चोरी का एक बड़ा मामला सामने आया है। दिल्ली पुलिस के सुरक्षा के दावों की पोल खोलते हुए चोरों ने अति सुरक्षित कनॉट प्लेस इलाके में घड़ी के एक शोरूम में सेंध लगा दी। पीड़ित का नाम मयंक बरोडिया है।
चोर रीगल बिल्डिंग स्थित एक शोरूम का शटर तोड़कर 1.35 करोड़ रुपये कीमत की 680 घड़ियां व 1.5 लाख की नकदी लेकर फरार हो गए। चोरी का पता चलने पर पीड़ित ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस शोरूम व आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।
प्रीत विहार निवासी मयंक बरोडिया का कनॉट प्लेस की रीगल बिल्डिंग में घड़ियों का शोरूम है। 28 जनवरी की रात करीब आठ बजे बरोडिया शोरूम बंद करके कर्मचारियों के साथ घर चले गए। सुबह जब वे शोरूम पर पहुंचे तो सिक्योरिटी गार्ड ने बताया कि शोरूम में चोरी हुई है। जब वे शोरूम के अंदर दाखिल हुए तो सारा सामान बिखरा पड़ा था।
यह हुआ चोरी
शोरूम से 1.35 करोड़ की 680 ब्रांडेड घड़ियां व 1.50 लाख रुपए गायब थे। कैसिओ, फॉसिल, टाइटन, ओमेगा, लॉगीनेस व राडो जैसे ब्रांड की घड़ियों के अलावा मरम्मत के लिए दी गई ग्राहकों की घड़ियां भी चोरी हुई हैं।
मयंक के मुताबिक, घटना की रात तबीयत खराब होने के कारण सिक्योरिटी गार्ड ड्यूटी पर नहीं था।
रात में उनके शोरूम का सीसीटीवी कैमरा भी बंद रहता है, जिससे चोरों की तस्वीर कैद नहीं हो सकी।
उन्होंने बताया कि पुरानी दुकान होने के कारण बिजली की वायरिंग कमजोर है और एक बार पहले भी आग लगने के कारण रात में शोरूम की बिजली बंद कर दी जाती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।