Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तांत्रिक ने महिला के साथ किया गंदा काम, घर के अंदर गड़े खजाने का दिया लोभ

    By Amit MishraEdited By:
    Updated: Mon, 26 Jun 2017 09:03 AM (IST)

    तांत्रिक ने खजाने का लालच देकर महिला के साथ शारीरिक संबंध बनाए और धन भी ऐंठता रहा। जब महिला को होश आया तो काफी देर हो चुकी थी।

    तांत्रिक ने महिला के साथ किया गंदा काम, घर के अंदर गड़े खजाने का दिया लोभ

    फरीदाबाद [जेएनएन]। तांत्रिक के संपर्क में आकर बल्लभगढ़ क्षेत्र निवासी एक महिला अपना धन तो गंवा ही दिया साथ ही इज्जत भी तार-तार हो गई। तांत्रिक ने खजाने का लालच देकर महिला के साथ शारीरिक संबंध बनाए और धन भी ऐंठता रहा। जब महिला को होश आया तो काफी देर हो चुकी थी। अब महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी तांत्रिक पुलिस गिरफ्त से बाहर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया कि करीब छह महीने पहले वह एक महिला के माध्यम से सेक्टर-30 निवासी तांत्रिक सुरेश सेठ के संपर्क में आई थी। सुरेश महिला के घर आने जाने लगा। उसने महिला को बताया कि उसके घर में खजाना गड़ा हुआ है। उसे निकालने के लिए पूजा करनी होगी। पूजा के लिए उसने एक लाख रुपये मांगे।

    महिला उसके झांसे में आ गई और एक लाख रुपये दे दिए। इसके बाद उसने महिला के सारे गहने गोल्ड लोन कंपनी के पास 2.50 लाख रुपये में गिरवी रखवा दिए और सारे रुपये ले लिए। आरोप है कि सुरेश महिला को चाय में कोई नशीला पदार्थ पिलाता था, जिसके बाद उसे होश नहीं रहता था। इस दौरान उसने महिला से शारीरिक संबंध भी बनाए।

    यह भी पढ़ें: नाबालिग ने मां को बताई फैक्ट्री मालिक की करतूत, बोली- रोज करता है रेप

    17 मार्च को उसने महिला को बताया कि मथुरा स्थित एक होटल में वह 40 करोड़ रुपये के हीरे बेचने जा रहा है। इसके लिए उसने महिला को तीन लाख रुपये लेकर साथ चलने को कहा। मथुरा जाते हुए होडल टोल टैक्स पर बदमाशों ने उसके रुपये लूट लिए।

    महिला का आरोप है कि यह लूट भी तांत्रिक सुरेश ने कराई। इस संबंध में पलवल सदर थाने में मामला भी दर्ज है। इसके अलावा महिला ने तांत्रिक पर कागजातों पर हस्ताक्षर करवाने, चार लाख रुपये का चेक लेने, मोबाइल पर उल्टे सीधे मैसेज भेजने का आरोप लगाया है।

    यह भी पढ़ें: जेवर गैंगरेप: पीड़ित महिलाओं ने किया अात्मदाह का प्रयास, बोलीं- नहीं मिला इंसाफ

    शिकायतकर्ता नहीं पहुंची थाने

    दैनिक जागरण टीम ने आरोपी तांत्रिक से फोन पर संपर्क किया तो उसने चौंकाने वाली बातें बताईं। तांत्रिक के अनुसार वह उच्च स्तर के मधुमेह का मरीज है। उसने बताया कि करीब तीन साल पहले डॉक्टरों ने उसे महिला के साथ शारीरिक संबंध बनाने में अक्षम बताया था। उसका दावा है कि महिला के आरोप झूठे हैं। अगर पुलिस उसका पोटेंसी टेस्ट कराए तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।

    तांत्रिक सेक्टर-31 में किराए के मकान में रहता है। सेक्टर-31 थाना प्रभारी जयकिशन ने बताया कि शिकायत दर्ज कराने के बाद महिला को पूछताछ के लिए थाने बुलाया गया था। इस दौरान एक महिला पुलिस अधिकारी थाने में दिनभर उसका इंतजार करती रही, लेकिन महिला नहीं पहुंची। उन्होंने बताया कि आरोपी तांत्रिक को गिरफ्तार कर पूछताछ की जाएगी। 

    यह भी पढ़ें: घर आई किशोरी के साथ मौसा करता था छेड़छाड़, विरोध करने पर पत्नी को पीटा