26/11 हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा की न्यायिक हिरासत बढ़ी, हाई कोर्ट ने स्वास्थ्य पर रिपोर्ट भी मांगी
26/11 मुंबई हमले के आरोपित तहव्वुर हुसैन राणा की न्यायिक हिरासत 9 जुलाई तक बढ़ाई गई। अदालत ने तिहाड़ जेल से राणा के स्वास्थ्य पर रिपोर्ट मांगी है। राणा डेविड हेडली का करीबी है और उसे अमेरिका से प्रत्यर्पित किया गया है। मुंबई हमले में 166 की जान गई थी।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली: 26/11 मुंबई आतंकी हमले के आरोपित तहव्वुर हुसैन राणा की न्यायिक हिरासत को अदालत ने नौ जुलाई तक के लिए बढ़ा दिया है।
पटियाला हाउस स्थित विशेष न्यायाधीश चंद्र जीत सिंह ने तिहाड़ जेल प्रशासन से राणा की स्वास्थ्य स्थिति पर नौ जून तक स्थिति रिपोर्ट पेश करने को कहा है। राणा की ओर से पेश अधिवक्ता ने शुक्रवार को अदालत के समक्ष राणा की सेहत को लेकर चिंता जताई।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राणा को कोर्ट में पेश किया
इस दौरान राणा को वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अदालत में पेश किया गया। राणा को पहले दी गई न्यायिक हिरासत की अवधि शुक्रवार को समाप्त हो रही थी।
राणा, 26/11 के मुख्य साजिशकर्ता डेविड कोलमैन हेडली उर्फ दाऊद गिलानी का करीबी सहयोगी है। राणा को अमेरिका की सुप्रीम कोर्ट द्वारा चार अप्रैल 2024 को उसकी प्रत्यर्पण याचिका खारिज करने के बाद भारत लाया गया था।
राणा की आवाज और हैंडराइटिंग के नमूनों की होगी जांच
26/11 मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा की आवाज और हैंडराइटिंग के नमूने लिए जा रहे हैं। आवाज के नमूने एनआईए मुख्यालय में लिए जाएंगे और हैंडराइटिंग के नमूने लंच के बाद पटियाला हाउस कोर्ट में लिए जाएंगे।
मुंबई हमले में गई थी 166 लोगों की जान
26 नवंबर 2008 को लश्कर-ए-तैयबा के 10 आतंकियों ने मुंबई पर हमला किया था। ये आतंकी नाव के सहारे देश की आर्थिक राजधानी पहुंचे थे। हमले में 18 सुरक्षाकर्मियों समेत 166 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी। 300 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। सुरक्षाबलों ने 4 दिन बाद आतंकी कसाब को जिंदा पकड़ने में कामयाबी हासिल की थी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।