पाकिस्तान उच्चायोग में भारतीय यूट्यूबर्स को बुलाकर जासूसी का टास्क देता था दानिश, जसवीर से पूछताछ में खुले कई राज
पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार जसवीर से पूछताछ में कई खुलासे हुए हैं। पता चला है कि पूर्व पुलिसकर्मी नासिर ढिल्लो यूट्यूबरों को आईएसआई अधिकारियों से मिलवाता था। दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग में वीजा डेस्क पर तैनात दानिश जासूसी के काम सौंपता था। नौशाबा शहजाद मसूद नामक एक महिला 500 जासूसों का नेटवर्क खड़ा करने में जुटी थी और यूट्यूबरों को झांसे में ले रही थी।

राकेश कुमार सिंह, नई दिल्ली। पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के मामले में पंजाब से गिरफ्तार किए गए जासूस जसवीर से पूछताछ में केंद्रीय एजेंसियों को कई नई जानकारियां मिली हैं। पाकिस्तान पुलिस के एक पूर्व सब इंस्पेक्टर के भी जासूसी रैकेट में शामिल होने का पता चला है। उस पूर्व सब इंस्पेक्टर का नाम नासिर ढिल्लो है और मौजूदा समय में वह यूट्यूबर है।
नासिर ने जसवीर को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आइएसआई के अधिकारियों से लाहौर में मिलवाया था। नासिर हिसार की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को भी जानता है। जसवीर और ज्योति लाहौर में 10 दिन साथ रुके थे। नासिर पाकिस्तान में आने वाले भारतीय यूट्यूबर को दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग में वीजा डेस्क पर तैनात दानिश से मिलवाता था। फिर दानिश उन्हें उच्चायोग में बतौर गेस्ट बुलाता था और जासूसी के टास्क सौंपता था। पहलगाम की घटना के बाद दानिश को पाकिस्तान भेज दिया गया।
नासिर ने ही जसवीर की दानिश से मुलाकात करवाई
जासूसी में पाकिस्तान उच्चायोग की लगातार संलिप्तता का पता चलने पर केंद्रीय एजेंसियों को जांच में स्पेशल सेल भी मदद कर रही है। पुलिस के अनुसार, नासिर ने ही जसवीर की दानिश से मुलाकात करवाई थी। सुरक्षा एजेंसियों को शक है कि पाकिस्तान की पुलिस के अनेक पूर्व पुलिसकर्मी जासूसी रैकेट का हिस्सा हैं, जो भारतीय यूट्यूबर्स को टारगेट करने में लगे हैं।
जांच एजेंसियों को नौशाबा शहजाद मसूद के बारे में भी पता चला
जासूसी के आरोप में दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और पंजाब आदि राज्यों से कई आरोपित पकड़े जा चुके हैं, जिनसे पूछताछ में एक के बाद एक कई नाम और किरदार के बारे में पता चला है। बीते दिनों जांच एजेंसियों को नौशाबा शहजाद मसूद के बारे में भी पता चला है। लाहौर निवासी इस महिला की जैयाना ट्रैवल्स एंड टूरिज्म नाम की ट्रैवल एजेंसी है, जो इवैक्यू ट्रस्ट प्रापर्टी बोर्ड के साथ मिलकर भारतीय हिंदू व सिख तीर्थयात्रियों को पाकिस्तान घूमने में मदद करने वाली एकमात्र एजेंसी है।
नौशाबा ने दिल्ली सहित अन्य शहरों में अपने एजेंट नियुक्त किए
हाल ही में नौशाबा ने दिल्ली सहित अन्य शहरों में अपने एजेंट नियुक्त किए हैं, जो खुले तौर पर उसकी एजेंसी का इंटरनेट मीडिया पर और व्यक्तिगत रूप से प्रमोशन कर रहे हैं। नौशाबा का पति पाकिस्तान सिविल सेवा से सेवानिवृत्त अधिकारी है। पाकिस्तानी सेना और आइएसआइ के इशारे पर नौशाबा भारत में 500 जासूसों का नेटवर्क खड़ा करने में जुटी थी। पाकिस्तान घुमाने के बहाने नौशाबा यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा जैसे तमाम यूट्यूबर और इंटरनेट मीडिया इन्फ्लूएंसर को झांसे में लेने का काम कर रही थी।
ज्योति की पाकिस्तान उच्चायोग में थी खासी पैठ
पिछले छह महीनों में वह करीब तीन हजार भारतीयों और विदेश में रह रहे 1500 भारतीय नागरिकों को पाकिस्तान में आइएसआई अधिकारियों से मिलवा चुकी है। उसकी दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग में भी खासी पैठ थी। वह सीधे फर्स्ट सेक्रेटरी वीजा सुहैल कमर और काउंसलर ट्रेड उमर शहरयार के संपर्क में थी। उसके एक फोन पर किसी को भी तुरंत वीजा मिल जाता था, दानिश से भी इसकी सीधी बात होती थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।