26/11 मुंबई हमला: तहव्वुर राणा की स्वजन से फोन पर बात करने की याचिका का तिहाड़ ने किया विरोध
पटियाला हाउस कोर्ट में 26/11 के आरोपित तहव्वुर राणा की परिवार से फोन पर बात करने की याचिका का तिहाड़ जेल प्रशासन ने विरोध किया। विशेष न्यायाधीश चंदर जीत सिंह के समक्ष जेल प्रशासन ने अपना पक्ष रखा जिसे अदालत ने दर्ज किया। अगली सुनवाई 5 अगस्त को होगी। राणा डेविड कोलमैन हेडली का करीबी है जिसे अमेरिका से प्रत्यर्पित किया गया था।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। पटियाला हाउस स्थित अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश की अदालत में 26/11 मुंबई आतंकी हमले के आरोपित तहव्वुर हुसैन राणा की स्वजन से टेलीफोन पर बातचीत करने की अनुमति को लेकर दायर याचिका का तिहाड़ जेल प्रशासन ने विरोध किया है।
विशेष न्यायाधीश चंदर जीत सिंह के समक्ष यह मामला इन-चेम्बर सुनवाई के दौरान रखा गया, जिसमें जेल प्रशासन ने अपना पक्ष रखा। अदालत ने जेल प्रशासन की दलीलों को दर्ज कर मामले की अगली सुनवाई पांच अगस्त के लिए तय की है।
तहव्वुर राणा 26/11 हमले के मुख्य साजिशकर्ता डेविड कोलमैन हेडली उर्फ दाऊद गिलानी का करीबी बताया जाता है। अमेरिकी नागरिक राणा को हाल ही में भारत लाया गया था, जब अमेरिका की सुप्रीम कोर्ट ने चार अप्रैल को भारत प्रत्यर्पण के खिलाफ उसकी पुनर्विचार याचिका खारिज कर दी थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।