तिहाड़ में रखा जा सकता है तहव्वुर राणा, सिक्योरिटी को लेकर जेल प्रशासन अलर्ट; दुश्मनों की खंगाली जा रही कुंडली
वर्ष 2008 के मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड Tahawwur Rana को एनआइए की पूछताछ के बाद तिहाड़ में रखा जा सकता है। तहव्वुर को तिहाड़ लाने की संभावना को देखते हुए जेल प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। राणा को हाई सिक्योरिटी वार्ड में रखे जाने की उम्मीद है। तिहाड़ में पहले से ही कई आतंकी व गैंगस्टर हैं।

जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली। वर्ष 2008 के मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा देश की किस जेल में रहेगा, अभी यह निश्चित नहीं हुआ है, लेकिन तिहाड़ जेल प्रशासन इसे लेकर सतर्क है।
जेल सूत्रों का कहना है कि तिहाड़ में यदि इसे रखा जाता है तो यहां इसकी सुरक्षा पर काफी सतर्कता बरती जाएगी। इसे हाई सिक्योरिटी वार्ड में रखा जाएगा।
सिक्योरिटी ऑडिट पर जेल संख्या होगी तय
जेल अधिकारियों का कहना है कि तिहाड़ में पहले से ही कई आतंकी व गैंगस्टर बंद हैं। किसे किस जेल में रखा जाएगा, इसे लेकर एक सिक्योरिटी ऑडिट होती है, इसके बाद उसे जेल अलॉट किया जाता है।
ऑडिट में आरोपित की पूरी पृष्ठभूमि खंगाली जाती है। मसलन उसकी किस किस से दुश्मनी रही है। उसे किस किस से खतरा हो सकता है।
कौन कौन उसके भविष्य में विरोधी हो सकते हैं। उसके दुश्मनों के दोस्त कौन कौन हैं। तमाम लोगों को चिन्हित करने के बाद यह पता लगाया जाता है कि इसमें अभी कौन कौन जेल में बंद हैं। जेल अधिकारियों का कहना है कि यह एक जटिल प्रक्रिया है।
तिहाड़ जेल में पहले से बंद है छोटा राजन
मुंबई के अंडरवर्ल्ड का डॉन कहा जाने वाला छोटा राजन अभी तिहाड़ जेल संख्या दो में बंद है। तहव्वुर पर मुंबई आतंकी हमले का आरोप है, ऐसे में दोनों को एक ही जेल में शायद ही रखा जाए।
जेल सूत्रों का कहना है कि तहव्वुर को यदि तिहाड़ लाया जाता है तो उसे आने में अभी समय लगेगा। पहले वह किसी जांच एजेंसी की हिरासत में रहेगा, उसके बाद ही उसे न्यायिक हिरासत में यहां लाया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।