Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi: दिल्ली में दर्दनाक हादसा, सीवर में उतरे सफाईकर्मी की दम घुटने से मौत; बचाने उतरे सुरक्षाकर्मी ने भी गंवाई जान

    By GeetarjunEdited By:
    Updated: Fri, 09 Sep 2022 11:09 PM (IST)

    Delhi Crime News मुंडका थाना क्षेत्र स्थित लोकनायक पुरम कालोनी में सीवर की सफाई के दौरान दो व्यक्तियों की मौत दम घुटने से हो गई। जिन दो लोगों की मौत हुई है उनमें रोहित व अशोक शामिल हैं।

    Hero Image
    दिल्ली में दर्दनाक हादसा, सीवर में उतरे सफाईकर्मी की दम घुटने से मौत (सांकेतिक फोटो)।

    नई दिल्ली [गौतम कुमार मिश्रा]। मुंडका थाना क्षेत्र स्थित लोकनायक पुरम कालोनी में सीवर की सफाई के दौरान दो व्यक्तियों की मौत दम घुटने से हो गई। जिन दो लोगों की मौत हुई है, उनमें रोहित व अशोक शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस के अनुसार रोहित यहां सफाईकर्मी है, वहीं अशोक यहां गार्ड थे। मुंडका थाना पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में सुरक्षित रखवा दिया है। मामले की छानबीन जारी है। आश्चर्यजनक तौर पर इस पूरे प्रकरण के प्रति डीडीए के अधिकारी ने अनभिज्ञता जताई है।

    ये भी पढ़ें- सोनीपत रोडरेज हत्याकांड: पुलिस ने दिल्ली से युवती को किया गिरफ्तार, थार से कुचलकर की थी रोडवेज चालक की हत्या

    सीवर लाइन में थी समस्या

    लोकनायक पुरम डीडीए द्वारा सुनियोजित तरीके से बसाई गई कालोनी है। द्वारका परियोजना के मुख्य अभियंता पर यहां की देखरेख की जिम्मेदारी है। इस कालोनी के पाकेट डी स्थित न्यू हाइवे अपार्टमेंट में सीवर लाइन से जुड़ी समस्या पिछले कुछ दिनों से थी। यहां रहने वाले लोगों का कहना है कि सीवर लाइन से जुड़ी समस्या की जानकारी डीडीए अधिकारी को लगातार दी जा रही थी।

    बिना सुरक्षा उपकरण के सीवर में घुसे रोहित

    शुक्रवार को डीडीए से कुछ लोग सीवर सफाई के लिए पहुंचे। उन्होंने यहां सोसाइटी में काम करने वाले रोहित को मेन होल में उतरने के लिए मनाया। लेकिन रोहित को कोई सुरक्षा उपकरण नहीं दिया गया। जान जोखिम में डाल रोहित अंदर गए, लेकिन फिर वापस नहीं लौटे।

    ये भी पढ़ें- India Gate Drone Show: इंडिया गेट पर आसमान में दिखाया गया ड्रोन शो, दिखाई नेताजी की संघर्ष गाथा

    सफाईकर्मी को देखने उतरा था सुरक्षाकर्मा

    जब उन्हें अंदर गए करीब 10 मिनट बीत गए, तब लोगों को आशंका हुई। पुलिस का कहना है कि रोहित के उतरने के बाद करीब 10 मिनट बाद सोसाइटी में कार्यरत गार्ड अशोक उसका हाल जानने अंदर गए। लेकिन बदकिस्मती से वे भी नहीं बाहर नहीं आए।

    इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पुलिस पहुंची। पुलिस के माध्यम से यहां दमकलकर्मी भी पहुंचे। सभी ने मिलकर सीवर के अंदर दाखिल होने के लिए आसपास खोदाई की ताकि उनके बारे में पता चल सके। जब खुदाई के बाद सीवर से दोनों मिले तो उनकी मौत हो चुकी थी।