Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोनीपत रोडरेज हत्याकांड: पुलिस ने दिल्ली से युवती को किया गिरफ्तार, थार से कुचलकर की थी रोडवेज चालक की हत्या

    By GeetarjunEdited By:
    Updated: Fri, 09 Sep 2022 10:33 PM (IST)

    Sonipat Road Rage Murderरोडरेज में थार जीप से कुचलकर रोडवेज चालक की हत्या करने के मामले में पुलिस को पहली सफलता मिल गई। पुलिस ने दिल्ली के मोतीनगर से मोनिका नाम की युवती को गिरफ्तार किया है। घटना के समय वह अपने तीन दोस्तों के साथ थार में सवार थी।

    Hero Image
    सोनीपत रोडरेज हत्याकांड में पुलिस ने दिल्ली से युवती को किया गिरफ्तार।

    सोनीपत [संजय]। रोडरेज में थार जीप से कुचलकर रोडवेज चालक की हत्या करने के मामले में पुलिस को शुक्रवार रात पहली सफलता मिल गई। पुलिस ने दिल्ली के मोतीनगर से मोनिका नाम की युवती को गिरफ्तार किया है।

    घटना के समय वह अपने तीन दोस्तों के साथ थार में सवार थी। मोनिका को लेकर सीआइए-2 और कुंडली थाना पुलिस की टीम एसआइटी प्रभारी डीएसपी विपिन कादियान के नेतृत्व में कुंडली थाना पहुंच गई है।

    ये भी पढ़ें- India Gate Drone Show: इंडिया गेट पर आसमान में दिखाया गया ड्रोन शो, दिखाई नेताजी की संघर्ष गाथा

    हत्यारोपितों पर घोषित किया 50,000 का इनाम

    रोडवेज चालक को ड्यूटी पर जाते समय साइड को लेकर हुए विवाद के चलते थार सवार युवकों ने सोमवार को कुंडली के पास कुचलकर मार दिया था। इस मामले में हत्या का अभियोग दर्ज कर पुलिस ने आरोपितों की सूचना देने वाले को 50 हजार का इनाम देने की घोषणा की थी। पुलिस ने शुक्रवार रात को दिल्ली के मोतीनगर से थार सवार युवती मोनिका को गिरफ्तार कर लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये भी पढ़ें- Haryana: गणेश प्रतिमा का विसर्जन करते समय नहर में डूबे श्रद्धालु, चार की मौत; चार की हालत गंभीर

    युवती ने बताए अपने दोस्तों के नाम

    पुलिस के अनुसार मोनिका ने बताया कि थार कार में वह अपने दोस्तों के साथ घटना के समय मौजूद थी। उसने सीआइए को अपने दोस्तों प्रांजल, विकास और कुणाल के नाम भी बता दिए हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की छह टीमों को रवाना कर दिया गया है। सीआइए-2 के प्रभारी इंस्पेक्टर अजय धनकड़ ने बताया कि मोनिका की गिरफ्तारी हो गई है। उसे शनिवार सुबह न्यायालय में पेश किया जाएगा।