Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Swati Maliwal Assault Case: तीस हजारी कोर्ट ने दिल्ली पुलिस की याचिका पर बिभव कुमार से मांगा जवाब

    By Agency Edited By: Sonu Suman
    Updated: Mon, 11 Nov 2024 02:52 PM (IST)

    आप सांसद स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट मामले में तीस हजारी कोर्ट ने दिल्ली पुलिस की याचिका पर आरोपी बिभव कुमार से जवाब मांगा है। पुलिस ने मजिस्ट्रेट अदालत के अविश्वसनीय दस्तावेजों की सूची दाखिल करने के आदेश को चुनौती दी है। कोर्ट ने कार्यवाही पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है। मामले को 3 दिसंबर के लिए सूचीबद्ध किया गया है।

    Hero Image
    कोर्ट ने दिल्ली पुलिस की याचिका पर बिभव कुमार से मांगा जवाब।

    एएनआई, नई दिल्ली। आप सांसद स्वाति मालीवाल पर हमला मामले में तीस हजारी की एक सत्र अदालत ने सोमवार को दिल्ली पुलिस की याचिका पर आरोपी विभव कुमार से जवाब मांगा है। दिल्ली पुलिस ने अविश्वसनीय दस्तावेजों की सूची दाखिल करने और आपूर्ति करने के मजिस्ट्रेट अदालत के आदेश को चुनौती दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच, अदालत ने बिभव कुमार के खिलाफ एक मामले की सुनवाई कर रही मजिस्ट्रेट अदालत के समक्ष कार्यवाही पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश (एएसजे) अभिषेक गोयल ने ट्रायल (मजिस्ट्रेट) अदालत के समक्ष कार्यवाही पर रोक लगाने से इनकार कर दिया।

    दिल्ली पुलिस ने कार्यवाही पर रोक लगाने की अपील की

    अतिरिक्त लोक अभियोजक (एपीपी) अतुल श्रीवास्तव दिल्ली पुलिस की ओर से पेश हुए और कार्यवाही पर रोक लगाने की अपील की। अदालत ने कहा कि इस स्तर पर रोक नहीं दी गई है क्योंकि याचिका की विचारणीयता विचाराधीन है। दूसरी ओर, बिभव कुमार की ओर से करण शर्मा के साथ वकील रजत भारद्वाज पेश हुए और जवाब दाखिल करने के लिए समय मांगा। उन्होंने कहा कि याचिका बिल्कुल भी सुनवाई योग्य नहीं है।

    मामले को 3 दिसंबर के लिए किया सूचीबद्ध

    दलीलें सुनने के बाद अदालत ने मामले को तीन दिसंबर को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध कर दिया। मजिस्ट्रेट अदालत ने 22 अक्टूबर को दिल्ली पुलिस को निर्देश दिया था कि वह जब्त किए गए लेकिन उन पर भरोसा नहीं किए गए बयानों और दस्तावेजों/भौतिक वस्तुओं की एक सूची दाखिल करे और अगली तारीख से पहले आरोपियों को उसकी एक प्रति सौंपे।

    बिभव को 18 मई को किया गया था गिरफ्तार

    अदालत ने आरोपियों द्वारा दायर दो आवेदनों का निपटारा करते हुए और उसके गैर-भरोसेमंद दस्तावेजों की आपूर्ति सूची जारी करते हुए यह निर्देश दिया था। बिभव कुमार को 18 मई को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया था। सुप्रीम कोर्ट से उन्हें जमानत मिल गई थी। दिल्ली पुलिस ने 16 जुलाई को उनके खिलाफ आरोप पत्र दायर किया था। यह मामला दस्तावेजों की जांच के स्तर पर है। 30 जुलाई को कोर्ट ने बिभव कुमार के खिलाफ दायर आरोप पत्र पर संज्ञान लिया था।

    500 पेज का है आरोप पत्र

    अदालत को बताया गया कि पुलिस ने आईपीसी की धारा 308, 354, 354 बी, 506, 509, 341 लगाई है और आईपीसी की धारा 201 को आरोप पत्र में जोड़ा गया है। सबूत के तौर पर पुलिस ने बिभव कुमार का मोबाइल फोन, सिम कार्ड और सीएम आवास पर लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर/एनवीआर जब्त कर लिया है। आरोप पत्र 500 पेज का है और इसमें 100 गवाहों की सूची है। कथित हमले की घटना 13 मई की सुबह मुख्यमंत्री आवास पर हुई थी।

    यह भी पढ़ेंः योगेंद्र यादव ने बयां किया एयर इंडिया का अनुभव, क्या-क्या हुआ? एक्स पर लिखकर बताया सबकुछ