'देश-विदेश के छात्रों के शिक्षा का हब बनेगी दिल्ली, हमारी सरकार की प्रतिबद्धता', CM रेखा गुप्ता का दावा
पश्चिमी दिल्ली में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बी.आर. अंबेडकर विश्वविद्यालय में स्वामी विवेकानंद भवन का उद्घाटन किया। उन्होंने दिल्ली को शिक्षा का हब बनाने की सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई। विश्वविद्यालय को विश्वस्तरीय बनाने और छात्रों को आधुनिक सुविधाएं प्रदान करने का लक्ष्य रखा गया है। परिसर पूर्व मुख्यमंत्री मदन लाल खुराना और सुषमा स्वराज की स्मृति में बनाया गया है।

जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित सेवा पखवाड़े के अंतर्गत मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कर्मपुरा स्थित डा. बीआर. अंबेडकर विश्वविद्यालय के परिसर में स्वामी विवेकानंद भवन का भव्य उद्घाटन किया।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि दिल्ली को देश और विदेश के छात्रों के लिए शिक्षा का हब बनाना हमारी सरकार की प्रतिबद्धता है। इस अवसर पर सांसद बासुरी स्वराज, दिल्ली सरकार के शहरी विकास व शिक्षा मंत्री आशीष सूद, विधायक हरीश खुराना उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है कि बीआर अंबेडकर विश्वविद्यालय सहित पूरे दिल्ली के विश्वविद्यालयों को विश्वस्तरीय और उत्कृष्ट बनाया जाए। हमारा उद्देश्य देश और विदेश के छात्र इसे अपने अध्ययन के लिए प्राथमिकता दें।
उन्होंने स्पष्ट किया कि विश्वविद्यालय में हर प्रकार के संसाधन, अत्याधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर, उच्च गुणवत्ता वाली फैकल्टी और सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी, ताकि हर छात्र को श्रेष्ठ विश्वविद्यालय का अनुभव मिल सके।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह परिसर दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय मदन लाल खुराना और पूर्व केंद्रीय मंत्री रही सुषमा स्वराज जैसे महान नेताओं की स्मृति में और उनकी सेवा भावना को सम्मानित करते हुए तैयार किया गया है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि भविष्य में भी दिल्ली सरकार ऐसे ही प्रतिष्ठित परिसर और योजनाएं स्थापित करती रहेगी जो आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा स्रोत हों।
मुख्यमंत्री ने शिक्षा क्षेत्र की महत्ता पर जोर देते हुए कहा कि दिल्ली को देश और विदेश के छात्रों के लिए शिक्षा का हब बनाना है। उनका उद्देश्य है कि दिल्ली के विश्वविद्यालय इतने आधुनिक और समृद्ध हों कि कोई भी छात्र वैश्विक स्तर पर यहां पढ़ाई करने के लिए आए।
उन्होंने विश्वविद्यालय के सभी शिक्षकों और छात्रों से आह्वान किया कि वे मिलकर इसे सर्वोत्तम विश्वविद्यालय बनाने में योगदान दें।
शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने ने कहा कि स्वामी विवेकानंद भवन केवल एक इमारत नहीं है, बल्कि शिक्षा, चरित्र निर्माण और आधुनिक कौशल विकास का प्रतीक है। अंबेडकर विश्वविद्यालय की शुरुआत 2008 में केवल 19 विद्यार्थियों के साथ हुई थी और आज यहां 5500 से अधिक छात्र 73 विभिन्न प्रोग्रामों में शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।