Delhi News: महापौर ने की स्वच्छ दिल्ली अभियान की घोषणा, तीन माह तक चलेगा अभियान
दिल्ली के महापौर राजा इकबाल सिंह ने स्वच्छ दिल्ली अभियान की घोषणा की है। यह तीन महीने तक चलेगा जिसमें रिहायशी इलाकों बाजारों और सफाई से वंचित क्षेत्रों में विशेष सफाई की जाएगी। महापौर ने पार्षदों के साथ बैठक की और जलभराव रोकने के लिए सड़कों गलियों और नालों की सफाई पर जोर दिया। इस अभियान में नागरिकों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली के नवनिर्वाचित मेयर राजा इकबाल सिंह ने स्वच्छ दिल्ली अभियान की घोषणा की है। तीन महीने तक चलने वाले इस अभियान के तहत दिल्ली के रिहायशी इलाकों, बाजारों और उन इलाकों की विशेष सफाई की जाएगी जो सफाई से अछूते रह गए हैं।
अभियान को जमीनी स्तर पर लागू करने के लिए मेयर ने 12 जोन के पार्षदों और जोन चेयरमैन के साथ बैठक की और इस अभियान को सफल बनाने पर चर्चा की। बैठक में क्षेत्र विशेष की समस्याओं के समाधान और बुनियादी ढांचे में सुधार पर चर्चा की गई।
महापौर राजा इकबाल सिंह ने कहा कि स्वच्छ दिल्ली अभियान के तहत मानसून के मौसम में जलभराव को रोकने के लिए सभी सड़कों, गलियों, पार्कों और नालों की सफाई शामिल की जाएगी। इस पहल में सभी पार्षदों, अधिकारियों और क्षेत्रीय विधायकों के साथ-साथ नागरिक एजेंसियों की सक्रिय भागीदारी होगी जो स्वच्छ दिल्ली के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए मिलकर काम करेंगे।
अभियान का उद्देश्य न केवल शहर की सुंदरता में सुधार करना है बल्कि इसके निवासियों के जीवन की समग्र गुणवत्ता को भी बढ़ाना है।
महापौर ने बताया कि स्वच्छ दिल्ली अभियान की विस्तृत योजना पर नगर निगम आयुक्त अश्विनी कुमार के साथ चर्चा की गई। जिसमें अधिकारियों के साथ नागरिकों के सामूहिक प्रयास से अभियान को सफल बनाया जाएगा।
उन्होंने दिल्ली के नागरिकों, आरडब्ल्यूए संगठनों, बाजार संगठनों से स्वच्छ दिल्ली अभियान में सक्रिय रूप से भाग लेने का आग्रह किया।
यह भी पढ़ें: आदिवासी क्षेत्रों के युवाओं को मिलेगा तीरंदाजी का हुनर, पूर्व ओलंपियन राहुल बनर्जी देंगे प्रशिक्षण
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।