आदिवासी क्षेत्रों के युवाओं को मिलेगा तीरंदाजी का हुनर, पूर्व ओलंपियन राहुल बनर्जी देंगे प्रशिक्षण
ओडिशा के कालाहांडी में वेदांता एल्युमीनियम ने पूर्व ओलंपियन राहुल बनर्जी के साथ साझेदारी में एक तीरंदाजी प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य आदिवासी समुदाय के 80 युवा तीरंदाजों को प्रशिक्षित करना है। राहुल बनर्जी का अनुभव और मार्गदर्शन इन युवाओं को वैश्विक मंच पर चमकने में मदद करेगा। वेदांता का यह प्रयास जमीनी स्तर पर खेलों को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।

नई दिल्ली, कालाहांडी। पूर्व ओलंपियन राहुल बनर्जी को तीरंदाजी में भारत को एक मुकाम पर पहुंचाने की जिम्मेदारी दी गई है। वह खास तौर पर देश के आदिवासी इलाकों में रहने वाले युवाओं को तीरंदाजी के गुर सिखाएंगे।
राहुल बनर्जी के साथ साझेदारी की घोषणा
ओडिशा के कालाहांडी में एक बड़े तीरंदाजी प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए प्रसिद्ध ओलंपियन और राष्ट्रमंडल स्वर्ण पदक विजेता राहुल बनर्जी के साथ साझेदारी की घोषणा की गई है। इसका उद्देश्य आदिवासी समुदाय के 80 युवा तीरंदाजों को प्रतिष्ठित खेल मंचों के लिए प्रशिक्षित करना है।
गौरतलब है कि भारत की सबसे बड़ी एल्युमीनियम उत्पादक कंपनी वेदांता एल्युमीनियम ने जमीनी स्तर पर खेलों को मजबूत करने और भविष्य के चैंपियन तैयार करने की दिशा में एक बड़ी पहल की है।
वेदांता के साथ साझेदारी के बारे में बात करते हुए राहुल बनर्जी ने कहा, "भारतीय तीरंदाजों की अगली पीढ़ी को आकार देने में वेदांता के साथ काम करना सम्मान की बात है। अगर सही प्रशिक्षण दिया जाए तो कालाहांडी के युवाओं में वैश्विक मंच पर चमकने की क्षमता है। मुझे खुशी है कि वेदांता कालाहांडी में जमीनी स्तर के खेलों को बढ़ावा दे रहा है और दूरदराज के इलाकों से कई महत्वाकांक्षी और प्रतिभाशाली तीरंदाजों को सामने ला रहा है।"
इस अवसर पर बोलते हुए, वेदांता एल्युमीनियम के सीईओ राजीव कुमार ने कहा कि 2018 में अपनी स्थापना के बाद से, लांजीगढ़ में वेदांता स्पोर्ट्स ट्रेनिंग इनिशिएटिव कालाहांडी में वंचित समुदायों से खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है।
100 से अधिक युवाओं को किया प्रशिक्षित
यह कार्यक्रम तीरंदाजी और अन्य खेलों में व्यापक कोचिंग प्रदान करता है, जिसमें गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण उपकरण, वर्दी और विशेषज्ञों के नेतृत्व वाले कोचिंग शिविरों तक पहुंच शामिल है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत अब तक 100 से अधिक युवा तीरंदाजों को प्रशिक्षित किया जा चुका है, जिन्होंने पिछले वर्ष ही राज्य और राष्ट्रीय चैंपियनशिप में 40 से अधिक पदक जीते हैं।
राजीव कुमार ने कहा कि कालाहांडी, जो कभी अपनी गरीबी और अविकसितता के लिए बदनाम था, पिछले दो दशकों में उल्लेखनीय बदलाव से गुजरा है, जिसमें लांजीगढ़ में वेदांता की मौजूदगी एक प्रमुख उत्प्रेरक के रूप में काम कर रही है।
2003 में वेदांता की ग्रीनफील्ड एल्युमिना रिफाइनरी के चालू होने से सामाजिक-आर्थिक विकास को बढ़ावा मिला, जिससे पूरे जिले में बुनियादी ढांचे, स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा, रोजगार और आजीविका सृजन का विकास हुआ। आज, वेदांता अस्पताल जैसी आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं, डीएवी वेदांता इंटरनेशनल स्कूल जैसे शैक्षिक उपक्रम और महिलाओं और युवाओं के लिए सखी जैसे कौशल निर्माण कार्यक्रम हजारों लोगों तक पहुंच रहे हैं।
यहां यह उल्लेख करना उचित होगा कि राहुल बनर्जी ने ओलंपिक, राष्ट्रमंडल खेल और एशियाई चैंपियनशिप सहित 50 से अधिक अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है।
वे 2009-2010 में राष्ट्रमंडल खेलों और एशियाई ग्रैंड प्रिक्स में व्यक्तिगत स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय तीरंदाज हैं और आठ बार के राष्ट्रीय चैंपियन हैं। उनकी सलाह तीरंदाजी प्रशिक्षण कार्यक्रम को बहुत मजबूत करेगी और कालाहांडी के होनहार एथलीटों के लिए प्रेरणा का काम करेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।