दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने अवैध पार्किंग के खिलाफ की सख्त कार्रवाई, IGI एयरपोर्ट के पास जाम से मिलेगी राहत
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 के पास गलत पार्किंग के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान ट्रैफिक पुलिस ने 784 चालान काटे। एयरपोर्ट पर ट्रैफिक का दबाव बहुत अधिक होने के कारण लोग गलत तरीके से वाहन पार्क करते हैं जिससे जाम की स्थिति बन जाती है। ट्रैफिक पुलिस ने इस समस्या को दूर करने के लिए यह कार्रवाई की है।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। ट्रैफिक पुलिस की नई दिल्ली रेंज ने टी-1 आइजीआइ एयरपोर्ट और उसके आसपास गलत पार्किंग के खिलाफ विशेष अभियान चलाया। इस दौरान सड़कों पर गलत तरीके से वाहन पार्क करने वालों के 784 चालान काटे गए।
टर्मिनल-1 पर ट्रैफिक का काफी दबाव
ट्रैफिक पुलिस जोन-2 के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त दिनेश कुमार गुप्ता के अनुसार आईजीआई एयरपोर्ट भारत के सबसे व्यस्त एयरपोर्ट में से एक है और यहां से रोजाना हजारों लोग घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें लेने आते हैं, जिसके कारण टर्मिनल-1 पर ट्रैफिक का काफी दबाव रहता है और लोग अपने वाहनों को एयरपोर्ट के आसपास गलत तरीके से पार्क कर देते हैं, जिससे ट्रैफिक जाम हो जाता है।
सड़क पर चलना मुश्किल
इसे देखते हुए ट्रैफिक उपायुक्त राजीव रावल ने सोमवार को आईजीआई एयरपोर्ट का दौरा किया, जहां उन्होंने देखा कि कैब, ऑटो और निजी वाहनों जैसे अवैध रूप से पार्क किए गए वाहनों के कारण भारी ट्रैफिक जाम लग रहा है, जिससे जाम लग रहा है और पैदल चलने वालों का सड़क पर चलना मुश्किल हो रहा है।
उन्होंने तुरंत जाम हटाने और कैरिजवे को जाम मुक्त करने के निर्देश दिए। आईजीआई एयरपोर्ट सर्किल के ट्रैफिक स्टाफ द्वारा टर्मिनल-1 और उसके आसपास विशेष व्यापक अभियान चलाया गया और अभियान के दौरान उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।