Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने अवैध पार्किंग के खिलाफ की सख्त कार्रवाई, IGI एयरपोर्ट के पास जाम से मिलेगी राहत

    By mohammed saqib Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Mon, 28 Apr 2025 09:42 PM (IST)

    दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 के पास गलत पार्किंग के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान ट्रैफिक पुलिस ने 784 चालान काटे। एयरपोर्ट पर ट्रैफिक का दबाव बहुत अधिक होने के कारण लोग गलत तरीके से वाहन पार्क करते हैं जिससे जाम की स्थिति बन जाती है। ट्रैफिक पुलिस ने इस समस्या को दूर करने के लिए यह कार्रवाई की है।

    Hero Image
    आईजीआई हवाई अड्डे के आसपास अनुचित पार्किंग के खिलाफ विशेष अभियान शुरू किया गया। जागरण

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। ट्रैफिक पुलिस की नई दिल्ली रेंज ने टी-1 आइजीआइ एयरपोर्ट और उसके आसपास गलत पार्किंग के खिलाफ विशेष अभियान चलाया। इस दौरान सड़कों पर गलत तरीके से वाहन पार्क करने वालों के 784 चालान काटे गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टर्मिनल-1 पर ट्रैफिक का काफी दबाव

    ट्रैफिक पुलिस जोन-2 के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त दिनेश कुमार गुप्ता के अनुसार आईजीआई एयरपोर्ट भारत के सबसे व्यस्त एयरपोर्ट में से एक है और यहां से रोजाना हजारों लोग घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें लेने आते हैं, जिसके कारण टर्मिनल-1 पर ट्रैफिक का काफी दबाव रहता है और लोग अपने वाहनों को एयरपोर्ट के आसपास गलत तरीके से पार्क कर देते हैं, जिससे ट्रैफिक जाम हो जाता है।

    सड़क पर चलना मुश्किल

    इसे देखते हुए ट्रैफिक उपायुक्त राजीव रावल ने सोमवार को आईजीआई एयरपोर्ट का दौरा किया, जहां उन्होंने देखा कि कैब, ऑटो और निजी वाहनों जैसे अवैध रूप से पार्क किए गए वाहनों के कारण भारी ट्रैफिक जाम लग रहा है, जिससे जाम लग रहा है और पैदल चलने वालों का सड़क पर चलना मुश्किल हो रहा है।

    उन्होंने तुरंत जाम हटाने और कैरिजवे को जाम मुक्त करने के निर्देश दिए। आईजीआई एयरपोर्ट सर्किल के ट्रैफिक स्टाफ द्वारा टर्मिनल-1 और उसके आसपास विशेष व्यापक अभियान चलाया गया और अभियान के दौरान उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई।

    यह भी पढ़ें: दिल्ली के इस इलाके में गरजेगा DDA का बुलडोजर, हाईकोर्ट का सख्त आदेश

    comedy show banner
    comedy show banner