Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Supertech Twin Tower: सुपरटेक टावर में ब्लास्ट के दिन ट्रैफिक रूट में बदलाव, दिल्ली-NCR वाले जान लें प्लान, नहीं तो होगी परेशानी

    By GeetarjunEdited By:
    Updated: Sat, 27 Aug 2022 01:21 PM (IST)

    Supertech Twin Tower Demolition सेक्टर-93ए स्थित दोनों टावर के ध्वस्तीकरण के दौरान सुचारू यातायात व्यवस्था के मद्देनजर ट्रैफिक डायवर्जन प्लान तैयार किया गया है। डीसीपी ट्रैफिक गणेश प्रसाद साहा का कहना है कि यातायात असुविधा उत्पन्न होने पर लोग हेल्पलाइन नंबर-9971009001 पर संपर्क कर सकते हैं।

    Hero Image
    सुपरटेक टावर ध्वस्तीकरण के दिन दिल्ली-NCR वालों के लिए ये रहा ट्रैफिक डायवर्जन का प्लान।

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। सेक्टर-93ए स्थित दोनों टावर के ध्वस्तीकरण के दौरान सुचारू यातायात व्यवस्था के मद्देनजर ट्रैफिक डायवर्जन प्लान तैयार किया गया है। डीसीपी ट्रैफिक गणेश प्रसाद साहा का कहना है कि यातायात असुविधा उत्पन्न होने पर लोग हेल्पलाइन नंबर-9971009001 पर संपर्क कर सकते हैं। नोएडा जागरण संवाददाता के अनुसार-

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह मार्ग सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक पूरी तरह बंद रहेंगे-

    • श्रमिक कुंज चौक से सेक्टर-92 रतिराम चौक दोनों मार्ग।
    • एटीएस तिराहा से गेझा फल/सब्जी मंडी तिराहा तक मार्ग।
    • सेक्टर-128 से श्रमिक कुंज चौक तक फरीदाबाद फ्लाईओवर।
    • एल्डिको चौक से सेक्टर-108 की ओर दोनों मार्ग व सर्विस रोड।
    • श्रमिक कुंज चौक से सेक्टर-132 की ओर फरीदाबाद फ्लाईओवर।

    ये भी पढ़ें- Supertech Twin Tower Demolition: 'घर दांव पर लगा है' सोसायटी के लोगों की चिंताएं, टावर बनने से लेकर ध्वस्त होने तक सिर्फ आफत

    नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर रहेगा डायवर्जन (दोपहर 2:15 बजे से 2:45 बजे)-

    • नोएडा से ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेस-वे की ओर जाने वाले यातायात को महामाया फ्लाईओवर से सेक्टर-37 की ओर डायवर्ट किया जाएगा। वाहन चालकों को सिटी सेंटर, सेक्टर-71 होकर गंतव्य की ओर जाना पड़ेगा।
    • नोएडा से ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेस-वे की ओर जाने वाले यातायात को फिल्मसिटी फ्लाईओवर से एलिवेटेड रोड की ओर डायवर्ट किया जाएगा। वाहन चालकों को एलिवेटेड रोड से होकर सेक्टर-60, सेक्टर- 71 होकर अपने गंतव्य की ओर जाना पड़ेगा।
    • नोएडा से ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेस-वे की ओर जाने वाला यातायात नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे व सर्विस रोड को फरीदाबाद फ्लाईओवर से पहले सेक्टर-82 कट के सामने पूर्ण बंद किया जाएगा। वाहन चालकों को गेझा तिराहा, फेज-2 होकर अपने गंतव्य की ओर जाना होगा।
    • ग्रेटर नोएडा से नोएडा व दिल्ली की ओर जाने वाले वाहन चालकों को परी चौक से सूरजपुर की ओर जाना होगा। वाहन चालक सूरजपुर, यामाहा, फेज-2 और बिसरख, किसान चौक होकर गंतव्य की ओर जा सकेंगे।
    • यमुना एक्सप्रेस-वे व ग्रेटर नोएडा से नोएडा व दिल्ली की ओर जाने वाले वाहन चालकों को यमुना एक्सप्रेस-वे के ऊपर जीरो प्वाइंट से परी चौक की ओर डायवर्ट किया जाएगा। वाहन चालकों को परीचौक, सूरजपुर, यामाहा, फेज-2 और बिसरख, किसान चौक होकर गंतव्य की ओर जाना पड़ेगा।
    • यमुना एक्सप्रेस-वे व ग्रेटर नोएडा से नोएडा और दिल्ली की ओर जाने वाले यातायात को नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे व सर्विस रोड सेक्टर-132 के सामने पूरी तरह बंद किया जाएगा। वाहन चालकों को सेक्टर-132 के अंदर से होकर पुश्ता रोड से गंतव्य की ओर जाना पड़ेगा।

    इन मार्गों पर सुबह सात बजे से लागू रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन-

    • एनएसइजेड की ओर से एल्डिको चौक से सेक्टर-108 की ओर जाने वाले यातायात को एल्डिको चौक से पंचशील अंडरपास की ओर डायवर्ट कर गंतव्य की ओर भेजा जाएगा।
    • एनएसइजेड, सेक्टर-83 की ओर से आकर सेक्टर-92 चौक से श्रमिक कुंज की ओर जाने वाले यातायात को एल्डिको चौक से पंचशील अंडरपास की ओर डायवर्ट कर गंतव्य को भेजा जाएगा।
    • सेक्टर-105 की ओर से आकर श्रमिक कुंज सेक्टर-93 चौक से सेक्टर-92 की ओर जाने वाले यातायात को सेक्टर-108 चौक से गेझा तिराहा की ओर डायवर्ट कर गंतव्य को भेजा जाएगा।
    • हाजीपुर, सेक्टर-105, 108 से एल्डिको चौक होकर सेक्टर-83, एनएसइजेड फेज-2 की ओर जाने वाले यातायात को सेक्टर-105 व सेक्टर-108 चौक से गेझा तिराहा की ओर गंतव्य की ओर भेजा जाएगा।
    • सेक्टर-82, श्रमिक कुंज से फरीदाबाद फ्लाईओवर का प्रयोग कर सेक्टर-132 की ओर जाने वाला यातायात को सेक्टर-108 यूटर्न से सेक्टर-108, 105 की ओर डायवर्ट कर गंतव्य को भेजा जाएगा।
    • सेक्टर-132 की ओर से आकर फरीदाबाद फ्लाईओवर का प्रयोग कर सेक्टर-82 की ओर जाने वाला यातायात फ्लाईओवर से पूर्व सेक्टर-128 की ओर डायवर्ट कर गंतव्य को भेजा जाएगा।
    • सभी डायवर्जन बिंदुओं से इमरजेंसी वाहनों एंबुलेंस आदि को सकुशल पास कराया जाएगा।

    comedy show banner
    comedy show banner