Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    मंडोली जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर ने लिखा एक और पत्र, कहा- एमसीडी चुनावों में हुआ मेरी चिट्ठियों का असर

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Tiwari
    Updated: Sun, 18 Dec 2022 11:23 AM (IST)

    Sukesh Chandrasekhar News सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrasekhar) ने अपने वकील के जरिये मीडिया को एक और पत्र लिखा है। उसने कहा कि पहले लिखे गए पत्र उसने अपनी मर्जी से लिखे थे और उनमें बताई गई सभी दावे सही हैं।

    Hero Image
    जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर ने लिखा एक और पत्र, कहा- एमसीडी चुनावों में हुआ मेरी चिट्ठियों का असर

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। ठगी के मामले में मंडोली जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर ने पत्र लिखकर जेल प्रशासन पर धमकी देने के गंभीर आरोप लगाए हैं। उसने अपने पत्र में लिखा कि दिल्ली के एलजी द्वारा गठित तीन सदस्यीय कमेटी के समक्ष बयान दर्ज करवाने के बाद से ही उसे जेल में धमकियां मिल रही हैं। उसने अपने वकील एके सिंह के जरिये मीडिया को पत्र लिखकर यह आरोप लगाए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुकेश ने कहा है कि उसने एक भी पत्र भाजपा के दबाव में नहीं लिखा है। उसने पत्र में लिखा कि जेल प्रशासन उसे धमकियां देना बंद करे। वह डरने वाला नहीं है, क्योंकि उसके पास सुबूत हैं। सुकेश ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व जेल में बंद मंत्री सत्येंद्र जैन पर आरोप लगाए हैं। उसने कहा कि मुख्यमंत्री ने चुनाव में आप को 200 से अधिक सीट मिलने का दावा किया था। मुख्यमंत्री को वास्तविकता स्वीकार करनी चाहिए कि आप को बहुत कम अंतर से जीत मिली है।

    सत्येंद्र जैन की विधानसभा क्षेत्र के सभी वार्ड पर आप प्रत्याशियों की हार हुई है। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की विधानसभा क्षेत्र की सीटों पर आप की स्थिति भी किसी छिपी नहीं है। उसने आप नेताओं पर लूट गिरोह चलाने का आरोप लगाया।

    उसने कहा कि सत्येंद्र जैन पिछले कई महीनों से जेल में बंद हैं, उसके बाद भी उन्हें पद नहीं हटाया जा रहा। इसके पीछे की वजह यह है कि अगर जैन को पद से हटा दिया तो वह आप नेताओं की हकीकत लोगों को बताने लगेंगे। यहां तक दावा कर दिया कि जैन के पास काले व भूरे रंग की डायरी है, जिसमें सारे लेन-देन का ब्योरा रखते हैं।

    ये भी पढ़ें-

    Sukesh Chandrashekhar का और लेटर बम, मंडोली जेल से दी चुनौती- 'दावा गलत निकला तो मैं फांसी के लिए तैयार'

    'LG साहब जेल में जान को खतरा,कहीं और ट्रांसफर करो' सुकेश चंद्रशेखर के चौथे खत से दिल्ली की राजनीति में 'भूकंप'

    जांच कमेटी के सामने सुकेश अपने आरोपों पर अडिग

    इससे पहले शुक्रवार को सत्येंद्र जैन और आम आदमी पार्टी पर करोड़ों रुपये लेने के आरोप की जांच कर रही तीन सदस्य कमेटी ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना को अपनी रिपोर्ट सौंप दे दी। कमेटी ने मंडोली जेल में जाकर सुकेश के दो बार बयान दर्ज किए थे। सुकेश ने अपने बयान में अपने आरोपों को दोहराया है।

    उसने स्पष्ट कहा है कि सत्येंद्र जैन को 10 और आम आदमी पार्टी को 50 करोड़ रुपये का चंदा दिया है। लेनदेन के सभी सुबूत उसके पास हैं। कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में सिफारिश की है कि सुकेश के आरोप की जांच किसी दूसरी एजेंसी से कराई जाए।

    सुकेश की जांच के लिए LG ने बनाई थी जांच कमेटी

    उपराज्यपाल ने कुछ सप्ताह पहले सुकेश के आरोपों की जांच के लिए गृह विभाग के प्रधान सचिव की अध्यक्षता में तीन सदस्य कमेटी बनाई थी। कमेटी ने 14 और 15 नवंबर को सुकेश के दो बार बयान दर्ज किए थे। सुकेश ने अपने बयान में दावा किया कि वर्ष 2015 में वह एक व्यक्ति के माध्यम से चेन्नई में सत्येंद्र जैन से मिला था।