गैप ईयर वाले छात्रों को डीयू में दाखिला के लिए करना होगा ये काम, पढ़ें प्रवेश की पूरी प्रक्रिया
DU Admissions 2025 दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए स्नातक कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए सूचना बुलेटिन जारी किया है। इस बार भ ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय के शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए स्नातक कार्यक्रमों मे गैप ईयर के छात्र भी प्रवेश ले सकते हैं। इसके लिए उन्हें 2025 के कामन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) को देना अनिवार्य होण कराना होगा। भाषा, डोमेन विशिष्ट विषय भरने होंगे। डीयू (DU) ने इस साल भी इस व्यवस्था को जारी रखा है, और इंर्फोमेशन बुलेटिन में शामिल किया है।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से सीयूईटी स्नातक के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू होने के बाद डीयू ने भी स्नातक कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए इंर्फोमेशन बुलेटिन जारी कर दिया है। जिन भी छात्रों ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 में बारहवीं पास की है लेकिन, CUET देने से चूक गए तो ऐसे छात्र गैप ईयर छात्रों की श्रेणी में माने जाएंगे।
इसी आधार पर होगा सीट आवंटन
अब यदि वह इस साल डीयू के किसी स्नातक कार्यक्रम में प्रवेश लेना चाहते हैं तो उन्हें इस साल सीयूईटी स्नातक देना होगा। उनका इससे पहले कभी भी दिया गया सीयूईटी स्कोर मान्य नहीं होगा। छात्रों ने 12वीं में जो विषय पढ़े हैं, उनको ही डीयू के स्नातक कार्यक्रमों के हिसाब से मिलाते हुए सीएसएएस पोर्टल पर मिलान करना होगा।
इसी आधार पर उनको सीट आवंटन मिलेगा। डीयू ने अपने इंर्फोमेशन बुलेटिन में छात्रों को सलाह दी है कि उन्हें स्नातक कार्यक्रम की विशिष्ट आवश्यकताओं को जरूर पढऩा चाहिए। उसी के आधार पर सीयूईटी स्नातक के लिए उपस्थित होना चाहिए।

छात्र सीयूईटी स्नातक के लिए आवेदन करते समय डीयू के इंर्फोमेशन बुलेटिन में दी गई कोर्स संबंधी योग्यताओं को जरूर देखें। इससे उन्हें इस बात का पता चल जाएगा कि वह किन-किन विषयों में सीयूईटी परीक्षा दे सकते हैं। इंफार्मेशन बुलेटिन में जो विषय बताए गए हैं, उन्हें में ही छात्र प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं।
दो भाषा व दो विषयों को चुन सकेंगे छात्र
डीयू ने नवीन सत्र के लिए स्नातक विषयोंं में प्रवेश के लिए दो भाषा व दो विषयों के साथ सीयूईटी देने की छूट दी है। डीयू ने कई विषयों के लिए कार्यक्रम संबंधित योग्यता में इस साल बदलाव किया है। डीयू की ओर से कुछ कार्यक्रम में प्रवेश के लिए दो भाषा व दो विषयों के विकल्प को भी जोड़ा है।
इससे बारहवीं में दो भाषाओं को पढ़ने वालों को फायदा मिलेगा। बीते साल तक दाखिले के लिए सीयूईटी में एक भाषा व तीन विषयों का चयन करने का प्रविधान था। डीयू की ओर से सत्र 2025-26 के लिए जारी इंफार्मेशन बुलेटिन में इसे स्पष्ट किया गया है।
सीयूईटी के जरिये ही होंगे प्रवेश
डीयू के एक अधिकारी ने कहा, यदि किसी छात्र ने 12वीं में दो भाषा भी पढ़ी हैं तो वह डीयू के कई कार्यक्रम में प्रवेश लेने के योग्य होगा। प्रवेश सीयूईटी के जरिये ही होंगे। यह कदम भाषाओं को बढ़ावा देने के लिए उठाया गया है।
सीयूईटी में भाषा सूची में से भाषाओं को कम करके 13 किया गया है। लेकिन, हमने भाषा के ज्यादा विकल्प दिए हैं। इस तरह से छात्र इन 13 भाषाओं में से किन्हीं दो का चयन कर सकते हैं। जरूरी है कि छात्र ने 12वीं में इन भाषाओं की पढ़ाई की हो।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।