Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चॉक खाने की आदत ने ली छात्रा की जान, गलती से गटक गई थी कीड़ा मारने की दवा

    By Amit MishraEdited By:
    Updated: Sun, 15 Apr 2018 01:50 PM (IST)

    लक्ष्मी को चॉक खाने की आदत थी। वह चोरी छिपे चॉक खाती थी। 12 अप्रैल को उसने घर में रखी लक्ष्मण रेखा नाम की दवा को चॉक समझकर खा लिया।

    चॉक खाने की आदत ने ली छात्रा की जान, गलती से गटक गई थी कीड़ा मारने की दवा

    नई दिल्ली [जेएनएन]। सीमापुरी इलाके में एक किशोरी की चॉक खाने की आदत उसके लिए जानलेवा साबित हो गई। किशोरी ने चॉक समझकर गलती से लक्ष्मण रेखा नामक कीड़ा मारने की दवा खा ली और जीटीबी अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। किशोरी की पहचान लक्ष्मी (16) के रूप में हुई है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लक्ष्मी को चॉक खाने की आदत थी

    लक्ष्मी परिवार के साथ न्यू सीमापुरी में रहती थी और पास के ही एक स्कूल में नौवीं कक्षा की छात्रा थी। परिवार में मां और भाई सन्नी हैं। उन्होंने बताया कि लक्ष्मी को चॉक खाने की आदत थी। वह चोरी छिपे चॉक खाती थी। 12 अप्रैल को उसने घर में रखी लक्ष्मण रेखा नाम की दवा को चॉक समझकर खा लिया।

    इलाज के दौरान हुई मौत 

    दोपहर में तबीयत बिगड़ने पर उसे पास के अस्पताल ले गए। वहां से इलाज के अगले दिन छुट्टी दे दी गई, लेकिन घर लौटते ही उसकी हालत फिर खराब हो गई। उसे जीटीबी अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। उधर, पुलिस भी प्रारंभिक जांच में गलती से लक्ष्मण रेखा नाम की दवा खाने को ही मौत का कारण मान रही है।

    यह भी पढ़ें: सुनिश्चित होगी सुरक्षा, छात्राओं पर माता-पिता एप के जरिए रख सकेंगे नजर

    comedy show banner