Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुनिश्चित होगी सुरक्षा, छात्राओं पर माता-पिता एप के जरिए रख सकेंगे नजर

    By Amit MishraEdited By:
    Updated: Sun, 15 Apr 2018 08:27 AM (IST)

    एप हॉस्टल के एंट्री गेट के सिस्टम व छात्रा के मोबाइल पर इंस्टॉल किया जाएगा। इसके बाद एंट्री गेट पर छात्रा के बाहर निकलने की एंट्री होते ही एप माता-पिता के पास मैसेज भेज देगा।

    सुनिश्चित होगी सुरक्षा, छात्राओं पर माता-पिता एप के जरिए रख सकेंगे नजर

    गुरुग्राम [प्रियंका दुबे मेहता]। सेक्टर-14 स्थित राजकीय महिला महाविद्यालय के हॉस्टल की निगरानी और बढ़ेगी। छात्राओं की सुरक्षा को देखते हुए कॉलेज प्रबंधन ने यह कदम उठाया है। अब हॉस्टल में रहने वाली छात्राओं पर मोबाइल एप के जरिए नजर रखे जाने की तैयारी है। कॉलेज की प्राचार्य डॉ. सुशीला ने बताया कि अब हॉस्टल में रहने वाले विद्यार्थियों के लिए एक एप बनवाकर उससे उनकी उपस्थिति के बारे में जानकारी रखी जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    माता-पिता को पहुंचेगा मैसेज

    हॉस्टल की छात्राओं के लिए डिजाइन किए जा रहे एप के माध्यम से हॉस्टल से बाहर निकलने वाली छात्रा के माता पिता तक संदेश पहुंच जाएगा कि वह कितने बजे बाहर निकली है। इसी तरह से बाहर से हॉस्टल में पहुंचने का संदेश भी पहुंच जाएगा। ऐसे में छात्राएं हॉस्टल से सीधा घर व घर से सीधा हॉस्टल ही पहुंचेंगी। इतना ही नहीं, हॉस्टल में रहने वाली छात्राओं को पंद्रह दिनों में एक बार दो घंटे के लिए बाहर निकलने की अनुमति है। उस समय में माता-पिता को छात्रा की रिपोर्ट उनके मोबाइल पर मिल सकेगी।

    एप ऐसे करेगा काम

    कॉलेज प्राचार्य के मुताबिक इस एप को लेकर बीएसएनएल से टाइअप किया जा रहा है। यह एप हॉस्टल के एंट्री गेट के सिस्टम व छात्रा के मोबाइल पर इंस्टॉल किया जाएगा। इसके बाद एंट्री गेट पर छात्रा के बाहर निकलने की एंट्री होते ही एप माता-पिता के पास मैसेज भेज देगा। इससे माता-पिता को भी पता होगा कि उनका बच्चा कब निकला और कितनी देर में घर पहुंच जाएगा और कॉलेज की तरफ से भी उनकी सुरक्षा सुनिश्चित रहेगी।

    सुरक्षा के लिए यह कदम उठाया जा रहा है

    'बढ़ती असुरक्षा के दौर में छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है। इसपर बीएसएनएल से टाइअप किया जा रहा है और इसी सत्र से इस एप को लागू कर दिया जाएगा।'

    - डॉ. सुशीला, प्राचार्य, राजकीय महिला महाविद्यालय, सेक्टर-14 

    comedy show banner