Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में केन्याई और जापानी कोच को कुत्ते ने काटा, स्टेडियम में इंतजामों पर उठे सवाल

    Updated: Fri, 03 Oct 2025 09:36 PM (IST)

    दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप के दौरान एक आवारा कुत्ते ने जापान के कोच मिस मिएको ओकुमात्सु और केन्या टीम के कोच डेनिस मरागिया को काट लिया। घटना के बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां उनका इलाज किया गया। फिलहाल उनकी स्थिति ठीक है पर इस घटना ने स्टेडियम में खिलाड़ियों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

    Hero Image
    जेएलएन स्टेडियम में आवारा कुत्तों को पकड़ने के लिए टीम बुलाई गई। जागरण

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के दिशानिर्देशों और बार-बार चेतावनी के बावजूद दिल्ली में आवारा कुत्तों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में चल रही विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप के दौरान शुक्रवार को दो विदेशी कोचों को कुत्तों ने काट लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस घटना ने खिलाड़ियों और अधिकारियों की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। जापान के कोच मिस मिएको ओकुमात्सु और केन्या टीम के कोच डेनिस मरागिया को प्रशिक्षण सत्र के दौरान आवारा कुत्तों ने काट लिया।

    स्टेडियम में मौजूद मेडिकल टीम ने तुरंत दोनों को प्राथमिक उपचार दिया और बाद में उन्हें सफदरजंग अस्पताल भेजा गया। वहां आवश्यक इंजेक्शन और दवाएं दिए जाने के बाद दोनों को उनके होटल भेजा गया।

    केन्याई टीम के अधिकारी जोएल अटुति ने बताया कि सुबह लगभग 10 बजे यह घटना हुई। कोच डेनिस अपने एक खिलाड़ी से स्टेडियम के काल रूम के पास बात कर रहे थे, तभी अचानक एक कुत्ता उन पर झपटा और काट लिया। उनके पैर से खून बहने लगा। इसी तरह जापान की कोच भी कुत्ते के हमले की शिकार बनीं।

    करीब 2,200 एथलीट इस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे हैं। साथ ही 35 से अधिक डोपिंग नियंत्रण अधिकारी भी मौजूद हैं। आयोजन समिति का कहना है कि खिलाड़ियों की सुरक्षा और प्रतियोगिता को डोपिंग-फ्री रखने पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। हालांकि, इस घटना ने विदेशी दलों में चिंता जरूर बढ़ा दी है।

    स्टेडियम से आवारा कुत्तों की सुरक्षा पर एमसीडी का पहरा

    आयोजकों ने एक प्रेस रीलीज जारी कर कहा कि विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप से पूर्व 21 अगस्त 2025 को जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम को आवारा कुत्तों से मुक्त कराने के लिए एमसीडी को औपचारिक अनुरोध किया गया था।

    एमसीडी ने समय रहते स्टेडियम को खाली कराया और पहले दिन से ही डाॅग कैचिंग वाहन तैनात कर दिए। बावजूद इसके बाहर लोगों की ओर से कुत्तों को खाना खिलाने से वे पुनः अंदर आ जाते हैं।

    अब एमसीडी ने दो विशेष टीमों को स्टेडियम परिसर में स्थायी रूप से तैनात किया है। सभी कुत्तों को पशु कल्याण मानकों के तहत शेल्टर होम भेजा जा रहा है। खिलाड़ियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है।

    क्या है कॉल रूम?

    काॅल रूम वह स्थान होता है जहां खिलाड़ी अपनी प्रतिस्पर्धा से पहले इकट्ठा होते हैं। स्टेडियम में दो काॅल रूम बने हैं, जो मुख्य प्रतियोगिता क्षेत्र और वार्म-अप जोन के निकट स्थित हैं।

    यह भी पढ़ें- जेएनयू में समिट का हिस्सा बनेंगे विदेश मंत्री एस जयशंकार, वैश्विक व्यवस्थाओं में भारत की भूमिका पर होगी चर्चा