सपा सांसद के जासूस पीए ने उगले राज, 26/11 जैसे हमले की रची जा रही थी साजिश
दिल्ली पुलिस के मुताबिक फरहत ने बताया कि कुछ समय से पाकिस्तान भारत में 26/11 जैसा बड़ा हमला करने की फिराक में है।
नई दिल्ली [जेएनएन]। समाजवादी पार्टी के सांसद मुनव्वर सलीम के पीए फरहत ने पुलिस पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। फरहत ने बताया कि 1998 के बाद भारत आए आईएसआई एजेंटों से उसकी पहचान रही है।
भारत छोड़कर जाते समय नए आने वाले आईएसआई एजेंट से पुराने एजेंट की फरहत की मुलाकात करा देते थे। जिससे उसे काम करने में किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। पुलिस ने फरहत का मोबाइल कब्जे में ले लिया है। उसकी सीडीआर निकलवाई जा रही है।
दिल्ली पुलिस के एक सीनियर अफसर के मुताबिक, फरहत ने बताया कि कुछ समय से पाकिस्तान भारत में 26/11 जैसा बड़ा हमला करने की फिराक में है। इसके लिए भारत में मौजूद जासूसों को गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान और पश्चिम तट पर सेना की मूवमेंट की जानकारियां जुटाने का जिम्मा दिया गया था।
ISI जासूसी कांड: सपा नेता मुनव्वर सलीम बोले- जांच में दूंगा पूरा सहयोग
यूपी के कैराना, मुजफ्फरनगर का रहने वाला फरहत भी इसी काम में लगा हुआ था। पूछताछ के दौरान उसने कहा कि वह जो भी गोपनीय दस्तावेज पाक अधिकारियों को मुहैया करवाता था, उसके लिए अलग से मोटी रकम दी जाती थी। फरहत का लैपटॉप भी कब्जे में लेने की कोशिश की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।