Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SpiceJet Flight Delay: स्पाइसजेट विमान में AC खराब, यात्रियों ने किया हंगामा

    Updated: Fri, 04 Jul 2025 04:05 PM (IST)

    दिल्ली से श्रीनगर जाने वाली स्पाइसजेट की उड़ान में एसी खराब होने से यात्री परेशान हो गए। गर्मी से बेहाल यात्रियों ने सोशल मीडिया पर गुस्सा जाहिर किया। उड़ान में लगभग तीन घंटे की देरी हुई जिससे यात्रियों को और भी परेशानी हुई। यात्रियों ने विमान कर्मियों पर जानकारी न देने का भी आरोप लगाया।

    Hero Image
    श्रीनगर की उड़ान भरने से पहले विमान में यात्रियों का गर्मी से हुआ सामना। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। श्रीनगर की उड़ान भरने के लिए स्पाइजसेट के विमान में सवार यात्री तब परेशान हो उठे, जब उन्हें पता चला कि विमान का एसी काम नहीं कर रहा है। पहले तो यात्रियों ने सीट कवर में रखी मैग्जीन का पंखे के तौर पर इस्तेमाल कर गर्मी का सामना किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेकिन जब बात इससे नहीं बनी, तो उन्होंने इंटरनेट मीडिया पर अपना आक्रोश जाहिर करना शुरू किया। एक्स पर एक यात्री द्वारा साझा किए गए एक वीडियो में विमान पर सवार यात्री परेशान नजर आ रहे हैं। समाचार लिखे जाने तक स्पाइसजेट से इस प्रकरण पर कोई पक्ष नहीं मिला।

    नई दिल्ली से श्रीनगर के लिए उड़ान संख्या एसजी 170 में सवार यात्रियों का सामना पहले लेटलतीफी और फिर गर्मी से हुआ। यात्रियों ने कहा कि विमान तय समय से काफी विलंब रहा। काफी विलंब के बाद विमान रनवे की ओर रवाना हुआ लेकिन रनवे पहुंचने से पहले ही रुक गया।

    एक ही जगह विमान जब काफी समय तक खड़ा रहा तो यात्रियों ने क्रू सदस्यों ने इसका कारण पूछा तो उन्हें कुछ भी स्पष्ट उत्तर नहीं मिला। यात्रियों ने कहा कि वे बस रनवे पर विमान की टेकआफ और लैंडिंग विंडो से देखते रहे।

    बाद में विमान बे एरिया की ओर लौट आया। यात्रियों ने एक्स पर किए गए पोस्ट में लिखा कि इसकी वजह क्या है, इस बारे में कोई भी विमानकर्मी कुछ नहीं बता रहा है। कुछ यात्रियों ने पोस्ट में अंदर घुटन महसूस होने की शिकायत भी लिखी। ।

    तीन घंटे की देरी से विमान हुआ रवाना

    विमान के प्रस्थान का समय 4.10 बजे था। लेकिन विमान के एसी सिस्टम में आई खराबी के कारण इसके प्रस्थान में करीब तीन घंटे का विलंब हुआ। बार बार कभी आधा घंटा कभी पौने घंटा विलंब किए जाने के बाद अंत में विमान ने शाम सात बजे श्रीनगर के लिए उड़ान भरी।