Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Holi Special Train: होली पर घर जाने में नहीं होगी परेशानी, दिल्ली से इन जगहों के लिए चलेगी विशेष ट्रेनें; देखें लिस्ट

    Updated: Sat, 16 Mar 2024 07:27 PM (IST)

    दिल्ली से अब होली के मौके पर घर जाने में कोई परेशानी नहीं होगी। हालांकि इन दिनों ट्रेन में कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा है। लगभग सभी रूट की ट्रेनों में लंबी प्रतीक्षा सूची है। यात्रियों की परेशानी दूर करने के लिए होली विशेष ट्रेन चलाई जा रही है। दिल्ली से सूबेदारगंज मालदा टाउन पुरी और मुंबई सेंट्रल के लिए होली विशेष ट्रेन चलाने की घोषणा की है।

    Hero Image
    होली पर घर जाने के लिए दिल्ली से इन जगहों के लिए चलेगी विशेष ट्रेनें।

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। होली के अवसर पर घर जाने वालों को ट्रेन में कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा है। लगभग सभी रूट की ट्रेनों में लंबी प्रतीक्षा सूची है। यात्रियों की परेशानी दूर करने के लिए होली विशेष ट्रेन चलाई जा रही है। दिल्ली से सूबेदारगंज, मालदा टाउन, पुरी और मुंबई सेंट्रल के लिए होली विशेष ट्रेन चलाने की घोषणा की है। इन सभी ट्रेनों में सामान्य, शयनयान व वातानुकूलित श्रेणी के कोच लगाए जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूबेदारगंज-आनंद विहार टर्मिनल विशेष (04145):

    सूबेदारगंज से विशेष ट्रेन 20 से 24 मार्च, 26 से 29 मार्च और 31 मार्च को रात साढ़े नौ बजे रवाना होगी। आनंद विहार टर्मिनल से यह विशेष ट्रेन 21 से 25 मार्च, 27 से 30 मार्च और एक अप्रैल को सुबह साढ़े नौ बजे चलेगी। रास्ते में इसका ठहराव फतेहपुर, कानपुर सेंट्रल, इटावा, टुंडला और अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर होगा।

    मालदा टाउन-आनंद विहार टर्मिनल विशेष (03435/03436):

    मालदा टाउन से 25 मार्च से एक अप्रैल तक सुबह साढ़े नौ बजे चलेगी। आनंद विहार टर्मिनल से 26 मार्च से दो अप्रैल तक शाम सात बजे प्रस्थान करेगी। रास्ते में न्यू फरक्का, बड़हरवा, साहिबगंज, पीरपैंती, कहलगांव, भागलपुर, सुल्तानगंज, जमालपुर, अभयपुर, क्यूल, मोकामा, बख्तियारपुर, पटना, आरा, बक्सर, पंडीत दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज, गोविंदपुरी स्टेशनों पर रुकेगी।

    पुरी-हजरत निजामुद्दीन विशेष (08475/08476)

    पुुरी से यह विशेष ट्रेन 22 से 29 मार्च तक प्रत्येक शुक्रवार को सुबह 4.50 बजे चलेगी। हजरत निजामुद्दीन से 23 से 30 मार्च तक प्रत्येक शनिवार को रात 11.35 बचे रवाना होगी। रास्ते में इसका ठहराव खोरधा रोड, भुवनेश्वर, नराजमर्थापुर, ढेंकनाल, अंगुल, रेढ़ाखोल, संबलपुर सिटी, झारसुगोड़ा रोड, बिलासपुर, न्यू कटनी, बीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, ग्वालियर, आगरा छावनी और मथुरा रेलवे स्टेशन पर होगा।

    मुंबई सेंट्रल-सराय रोहिल्ला विशेष (09003/09004)

    यह विशेष ट्रेन 22 से 29 मार्च तक प्रत्येक शुक्रवार को शाम चार बजे मुंबई सेंट्रल से रवाना होगी। दिल्ली सराय रोहिल्ला से यह 23 से 30 मार्च तक प्रत्येक शनिवार को शाम 5.25 बजे चलेगी। रास्ते में इसका ठहराव बोरीवली, सूरत, वडोदरा, अहमदाबाद, आबू रोड, मारवाड़, अजमेर, फुलेरा, रींगस, रेवाड़ी, गुड़गांव, दिल्ली छावनी रेलवे स्टेशन पर होगी।

    ये भी पढे़ं- Delhi Lok Sabha Elections: चुनाव की तारीखों का एलान होते ही आया CM केजरीवाल का बयान, कहा- इस बार...