Delhi Lok Sabha Elections: चुनाव की तारीखों का एलान होते ही आया CM केजरीवाल का बयान, कहा- इस बार...
दिल्ली की सभी सात सीटों पर छठे चरण में 25 मई को लोकसभा चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे।सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर पोस्ट किया। उन्होंने लिखा- देश में लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान हो गया है। ये लोकतंत्र का महापर्व है। मेरी सभी देशवासियों से अपील है कि इस बार तानाशाही के खिलाफ वोट करें गुंडागर्दी के खिलाफ वोट करें।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2014 की तारीखों का एलान हो गया है। लोकसभा की सभी सीटों पर चुनाव सात चरणों में होंगे। इस चुनाव के साथ ही कई राज्यों में उपचुनाव होंगे और चार राज्यों में विधानसभा चुनाव भी होंगे। दिल्ली की सभी सात सीटों पर छठे चरण में 25 मई को चुनाव होंगे। इसके साथ दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की भी प्रतिक्रिया आ गई है।
सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर पोस्ट किया। उन्होंने लिखा- देश में लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान हो गया है। ये लोकतंत्र का महापर्व है। मेरी सभी देशवासियों से अपील है कि इस बार तानाशाही के खिलाफ वोट करें, गुंडागर्दी के खिलाफ वोट करें।
झाड़ू पर वोट करने की अपील की
उन्होंने लिखा- आम आदमी पार्टी लोगों के असल मुद्दों पर काम करती है, जनता को सहूलियतें देती है। जहां-जहां आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार चुनावी मैदान में लड़ रहे हैं, वहां झाड़ू पर वोट देकर हमारे हाथ मजबूत करें ताकि हम और अधिक ऊर्जा से आपके लिए काम कर सकें।
दिल्ली में आप-कांग्रेस का गठबंधन
बता दें, दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन है। चार सीट पर आप ने अपने उम्मीदवार उतारे हैं, वहीं तीन सीटों पर कांग्रेस को अपने प्रत्याशी उतारने बाकी हैं। वहीं बीजेपी ने सभी सात सीटों पर अपने उम्मीदवार का एलान कर दिया है। इसी के साथ सभी अपनी-अपनी सीटों पर प्रचार में जुट गए हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।