Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार के यात्रियों को मिली बड़ी राहत, पटना के साथ भागलपुर, सहरसा व जयनगर के लिए चलेंगीं विशेष ट्रेनें

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Tue, 17 Nov 2020 10:10 AM (IST)

    Chhath festival 2020 उत्तर रेलवे ने दिल्ली से पटना भागलपुर और सहरसा के लिए विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। इससे कंफर्म टिकट लेने से वंचित रह गए लोगों को छठ पर्व पर घर पहुंचने में आसानी होगी। आने वाले दिनों और भी विशेष ट्रेनें चलने की उम्मीद है।

    आने वाले दिनों और भी विशेष ट्रेनें चलने की उम्मीद है।

    नई दिल्ली [संतोष कुमार सिंह]। Chhath festival 2020: दीपावली के बाद रेल प्रशासन छठ की भीड़ संभालने में लग गया है। भीड़ को ध्यान में रखकर विशेष ट्रेनें घोषित की जा रही हैं। उत्तर रेलवे ने दिल्ली से पटना, भागलपुर और सहरसा के लिए विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। इससे कंफर्म टिकट लेने से वंचित रह गए लोगों को छठ पर्व पर घर पहुंचने में आसानी होगी। आने वाले दिनों और भी विशेष ट्रेनें चलने की उम्मीद है। इन सभी ट्रेनों में सिर्फ कंफर्म टिकट वाले यात्री ही सफर कर सकेंगे। टिकट की बुकिंग आनलाइन करनी होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आनंद विहार टर्मिनल-भागलपुर विशेष ट्रेन (04018/04017)

    04018 नंबर की यह विशेष ट्रेन 17 नवंबर को आनंद विहार टर्मिलन से रात्रि 10.30 बजे प्रस्‍थान कर अगले दिन देर शाम 08.20 बजे भागलपुर पहुंचेगी। वापसी दिशा में 04017 नंबर की ट्रेन 18 नवंबर को भागलपुर से रात्रि 11.00 बजे प्रस्‍थान कर अगले दिन देर शाम 08.15 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। मार्ग में कानपुर, इलाहाबाद, पंडित दीनदयाल उपाध्‍याय, पटना, मोकामा, क्यूल, जमालपुर तथा सुल्‍तानगंज स्‍टेशनों पर इसका ठहराव होगा।

    आनंद विहार टर्मिनल-पटना विशेष ट्रेन (04002/04001)

    04002 नंबर की विशेष ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल से 17 व 18 नवंबर को आनंद विहार टर्मिलन से रात्रि 09.00 बजे प्रस्‍थान कर अगले दिन पूर्वाह्न 11.30 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी दिशा में 04001 नंबर की ट्रेन 18 व 19 नवंबर को पटना से दोपहर 02.30 बजे प्रस्‍थान कर अगले दिन सुबह 06.30 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। रास्ते में इसका ठहराव कानपुर, प्रयागराज तथा पंडित दीनदयाल उपाध्‍याय स्‍टेशनों पर होगा।

    पुरानी दिल्ली-सहरसा (04014/04013) विशेष ट्रेन

    17 नवंबर को 04014 नंबर की विशेष ट्रेन पुरानी दिल्ली से रात्रि 10.15 बजे प्रस्‍थान कर अगले दिन सांय 07.55 बजे सहरसा पहुंचेगी। वापसी दिशा में 04013 नंबर की ट्रेन 18 नवंबर को को सहरसा से रात्रि 10.15 बजे चलेगी और अगले दिन शाम 07.20 बजे पुरानी दिल्ली पहुंचेगी। यह गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर, गोरखपुर, छपरा, हाजीपुर, बरौनी तथा खगड़िया स्‍टेशनों पर ठहरेगी। 

    Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो