Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली के साथ उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के यात्रियों को भी रेलवे की सौगात, चलेंगी स्पेशल ट्रेनें

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Sat, 16 Jan 2021 10:25 AM (IST)

    Special trains इन ट्रेनों का संचालन शुरू होने से दिल्ली के साथ-साथ उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के कई शहरों के हजारों यात्रियों को फायदा होगा। इसके अलावा जिन रेलवे स्टेशनों पर इनका ठहराव होगा उसके आसपास के यात्रियों को भी विशेष फायदा मिलेगा।

    Hero Image
    निश्चित तौर पर यात्रियों को फायदा और उनकी मुश्किलें कुछ कम होंगीं।

    नई दिल्ली [संतोष कुमार सिंह]। भारतीय रेलवे अपने यात्रियों की सहूलियत और सुविधा के मद्देनजर लगातार विशेष ट्रेनों के संचालन का एलान करता रहा है। इस कड़ी में उत्तर रेलवे ने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ शहरों के लिए कुछ विशेष ट्रेनों की घोषणा की है। ऐसे में अगले माह कानपुर, प्रयागराज और ऊधमपुर जाने वाले यात्रियों का सफर आसान होगा। इन शहरों के लिए विशेष ट्रेन शुरू की जा रही है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि प्रत्येक रूट की समीक्षा की जा रही है। यात्रियों की संख्या को ध्यान में रखकर नई विशेष ट्रेनें घोषित की जा रही हैं। इन ट्रेनों का संचालन शुरू होने से दिल्ली के साथ-साथ उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के कई शहरों के हजारों यात्रियों को फायदा होगा। इसके अलावा, जिन रेलवे स्टेशनों पर इनका ठहराव होगा, उसके आसपास के यात्रियों को भी विशेष फायदा मिलेगा। लोगों ने भी उत्तर रेलवे की इस पहल का स्वागत किया है। लोगों का कहना है कि रेलवे के इस कदम से निश्चित तौर पर यात्रियों को फायदा और उनकी मुश्किलें कुछ कम होंगीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नई दिल्ली-कानपुर सेंट्रल शताब्दी एक्सप्रेस (02033/02034)

    कानपुर-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस 01 फरवरी से 27 फरवरी तक रविवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलेगी। कानपुर से यह ट्रेन सुबह छह बजे रवाना होगी और उसी दिन पूर्वाह्न 11.20 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। वापसी दिशा में नई दिल्ली से दोपहर 03.50 बजे चलकर रात 08.50 बजे कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी।

    उत्तर प्रदेश में इन स्थानों पर होगा इन ट्रेनों का ठहराव

    मार्ग में इसका ठहराव इटावा, अलीगढ़ तथा गाजियाबाद स्टेशनों पर होगा।

    प्रयागराज-ऊधमपुर सुपर फास्ट (04131/04132)

    यह विशेष ट्रेन 2 फरवरी से 27 फरवरी तक प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को प्रयागराज से शाम चार बजे प्रस्थान करके अगले दिन दोपहर 12.45 बजे ऊधमपुर पहुंचेगी। वापसी दिशा में प्रत्येक बुधवार और रविवार को ऊधमपुर से अपराह्न 03.40 बजे प्रस्थान करके अगले दिन दोपहर एक बजे प्रयागराज पहुंचेगी।

    इन स्थानों पर होगा ट्रेनों का ठहराव

    मार्ग में इसका ठहराव फतेहपुर, कानपुर सेंट्रल, इटावा, टुंडला, अलीगढ, खुर्जा, बुलंदशहर, हापुड़़, मेरठ सिटी, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, अंबाला छावनी, लुधियाना, जालंधर छावनी, पठानकोट छावनी और जम्मूतवी स्टेशनों पर होगा। 

    Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो