Special Trains: दिल्ली से इन दो राज्यों के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेन, देखें रूट, टाइमिंग और स्टॉपेज
दिल्ली से हावड़ा और रांची के लिए स्पेशल ट्रेनें शुरू की गई हैं। इन ट्रेनों में वातानुकूलित स्लीपर और सामान्य श्रेणी के कोच होंगे। हावड़ा-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन 4 5 11 और 12 अप्रैल को चलेगी। रांची-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन 2 3 4 और 5 अप्रैल को चलेगी। इन ट्रेनों के रूट टाइमिंग और स्टॉपेज की पूरी जानकारी इस लेख में दी गई है।
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। होली के बाद भी पूर्व दिशा की ओर जाने वाली ट्रेनों में भीड़ कम नहीं हो रही है। यात्रियों को कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा है। इसे देखते हुए रेलवे ने हावड़ा और रांची के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। घोषित स्पेशल ट्रेनों में वातानुकूलित, स्लीपर और सामान्य श्रेणी के कोच होंगे।
हावड़ा-आनंद विहार टर्मिनल विशेष (03011/03012)
यह स्पेशल ट्रेन 4, 5, 11 और 12 अप्रैल को हावड़ा से शाम 5.40 बजे रवाना होगी और अगले दिन रात 10.30 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन 6, 7, 13 और 14 अप्रैल को आनंद विहार टर्मिनल से आधी रात 12.30 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 3 बजे हावड़ा पहुंचेगी।
रास्ते में यह ट्रेन बंडेल, बर्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, धनबाद, कोडरमा, गया, अनुग्रह नारायण रोड, डेहरी ऑन सोन, सासाराम, भभुआ रोड, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, मिर्जापुर, प्रयागराज, फतेहपुर, गोविंदपुरी, इटावा और टूंडला रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी।
रांची- नई दिल्ली (02817/02818)
स्पेशल ट्रेन संख्या 02817/02818 2 अप्रैल को दोपहर 2 बजे रांची से रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 2 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। वापसी में यह 3 अप्रैल को दोपहर 3.50 बजे नई दिल्ली से रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 3.50 बजे रांची पहुंचेगी। रास्ते में यह डाल्टनगंज, गढ़वा रोड, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज और गोविंदपुरी में रुकेगी।
स्पेशल ट्रेन संख्या 02819/02820 4 अप्रैल को रांची से दोपहर 2 बजे रवाना होगी और अगले दिन शाम 6 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। वापसी में यह 5 अप्रैल को नई दिल्ली से शाम 7:30 बजे रवाना होगी और उसी दिन रात 8:15 बजे रांची पहुंचेगी। रास्ते में यह नेताजी सुभाष चंद्र बोस गोमो, गया, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज और गोविंदपुरी में रुकेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।