Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कानपुर के लिए चलेगी विशेष ट्रेन, बीकानेर-हरिद्वार विशेष ट्रेन भी दौड़ेगी; इन जगहों पर होगा ठहराव

    Indian Railways News बीकानेर-हरिद्वार विशेष ट्रेन सप्ताह में तीन दिन चलेगी। 13 जनवरी से अगली सूचना तक यह प्रत्येक सोमवार बुधवार और शुक्रवार को बीकानेर से रात्रि 11.25 बजे चलकर अगले दिन अपराह्न 03.20 बजे हरिद्वार पहुंचेगी।

    By JP YadavEdited By: Updated: Tue, 12 Jan 2021 09:43 AM (IST)
    Hero Image
    यात्रियों की सुविधा के लिए बीकानेर से हरिद्वार के बीच भी विशेष ट्रेन चलाने का फैसला किया है।

    नई दिल्ली [संतोष कुमार सिंह]। उत्तर रेलवे ने पूर्वी दिल्ली स्थित आनंद विहार टर्मिनल से कानपुर के बीच विशेष ट्रेन चलाने की घोषणा की है। इसके साथ ही कुंभ मेला में जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए बीकानेर से हरिद्वार के बीच भी विशेष ट्रेन चलाने का फैसला किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कानपुर सेंट्रल-आनंद विहार टर्मिनल विशेष ट्रेन (04161/04162)

    साप्ताहिक विशेष ट्रेन 17 जनवरी से अगली सूचना तक प्रत्येक रविवार को कानपुर से सुबह 07.50 बजे रवाना होगी और शाम 06.20 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। वापसी दिशा में रविवार को ही आनंद विहार टर्मिनल से रात्रि 08.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 06.20 बजे कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी।

    यहां पर होगा ट्रेन का ठहराव, हजारों लोगों को होगा फायदा

    मार्ग में यह ट्रेन कानपुर अनवरगंज, कल्याणपुर, कन्नौज गुसाईंगंज, फर्रूखाबाद, भोगांव, मैनपुरी, शिकोहाबाद, टुंडला तथा अलीगढ़ स्टेशनों पर ठहरेगी। ऐसे में यहां पर रहने वाले यात्रियों को भी लाभ होगा।

    बीकानेर-हरिद्वार विशेष ट्रेन (04717/04718)

    यह ट्रेन सप्ताह में तीन दिन चलेगी। 13 जनवरी से अगली सूचना तक यह प्रत्येक सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को बीकानेर से रात्रि 11.25 बजे चलकर अगले दिन अपराह्न 03.20 बजे हरिद्वार पहुंचेगी। वापसी दिशा में प्रत्येक मंगलवार, बृहस्पतिवार और शनिवार को हरिद्वार से शाम 04.45 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 07.50 बजे बीकानेर पहुंचेगी।

    इन जगहों पर होगा ट्रेन का ठहराव

    मार्ग में इसका ठहराव श्रीडूंगरगढ़, रतनगढ़, चुरू, सादुलपुर, हिसार, भिवानी, रोहतक, गोहाना, पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र, अंबाला, सहारनपुर तथा रुड़की स्टेशनों पर होगा।

    देरी से चलने वाली दिल्ली की ट्रेनें

    1. पुरी-आनंद विहार टर्मिनल नंदन कानन एक्सप्रेस-1.03 घंटे
    2. हावड़ा-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस-1.39 घंटे
    3. डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस-1.59 घंटे
    4. बिलासपुर-नई दिल्ली राजधानी-25 मिनट
    5. सियालदह-नई दिल्ली एसी विशेष-1.46 घंटे
    6. हजूर साहिब नांदेड़-श्री गंगानगर सुपर फास्ट एक्सप्रेस-1.19 घंटे
    7. देहरादून-नई दिल्ली जनशताब्दी एक्सप्रेस-05 मिनट
    8. खजुराहो-कुरुक्षेत्र गीता जयंती एक्सप्रेस-18 मिनट
    9. हजूर साहिब नांदेड़-अमृतसर सचखंड एक्सप्रेस-42 मिनट
    10. जम्मूतवी-पुणे झेलम एक्सप्रेस-17 मिनट
    11. मंडुआडीह-नई दिल्ली त्योहार विशेष-2.45 घंटे
    12. इस्लामपुर-नई दिल्ली त्योहर विशेष-1.57 घंटे
    13. त्रिवेंद्रम सेंट्रल-नई दिल्ली-29 मिनट
    14. लखनऊ-नई दिल्ली गोमती एक्सप्रेस-25 मिनट
    15. जय नगर-नई दिल्ली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस-30 मिनट
    16. मुंबई सीएसएमटी-हजरत निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस-55 मिनट
    17. चेन्नई सेंट्रल-हजरत निजामुद्दीन दुरंतो एक्सप्रेस-46 मिनट
    18. कोटा-हजरत निजामुद्दीन जनशताब्दी एक्सप्रेस-25 मिनट
    19. जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन त्योहर विशेष-18 मिनट
    20. कोयम्बटूर-हजरत निजामुद्दीन त्योहर विशेष-21 मिनट
    21. अहमदाबाद-पुरानी दिल्ली आश्रम एक्सप्रेस-10 मिनट
    22. बरेली-भुज त्योहर विशेष-34 मिनट

    Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो