Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Special Trains: दिल्ली से मालदा के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, इन राज्यों के लोगों को होगा फायदा; देखें रूट और टाइमिंग

    By Santosh Kumar Singh Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Sat, 31 May 2025 07:57 AM (IST)

    रेलवे ने मालदा टाउन और आनंद विहार टर्मिनल के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। ट्रेन संख्या 03435 2 जून से 30 जून तक प्रत्येक सोमवार को मालदा से सुबह 930 बजे रवाना होगी जबकि ट्रेन संख्या 03436 3 जून से 1 जुलाई तक प्रत्येक मंगलवार को आनंद विहार टर्मिनल से दोपहर 345 बजे चलेगी। ट्रेन में एसी स्लीपर और जनरल कोच होंगे।

    Hero Image
    रेलवे ने मालदा टाउन और आनंद विहार टर्मिनल के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। रेलवे ने मालदा टाउन और आनंद विहार टर्मिनल के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। स्पेशल ट्रेन संख्या 03435 दो जून से 30 जून तक प्रत्येक सोमवार को सुबह 9:30 बजे मालदा से चलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वापसी में स्पेशल ट्रेन संख्या 03436 तीन जून से एक जुलाई तक प्रत्येक मंगलवार को दोपहर 3:45 बजे आनंद विहार टर्मिनल से रवाना होगी।

    ट्रेन का ठहराव

    रास्ते में यह न्यू फरक्का, बड़हरवा, साहिबगंज, पीरपैंती, कहलगांव, भागलपुर, सुल्तानगंज, जमालपुर, अभयपुर, किऊल, शेखपुरा, नवादा, तिलैया, गया, अनुग्रह नारायण रोड, डेहरी-ऑन-सोन, सासाराम, भभुआ रोड, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, प्रयागराज, गोविंदपुरी और टूंडला रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी।

    इस ट्रेन में वातानुकूलित, स्लीपर और जनरल कोच होंगे।