Special Trains: दिल्ली से मालदा के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, इन राज्यों के लोगों को होगा फायदा; देखें रूट और टाइमिंग
रेलवे ने मालदा टाउन और आनंद विहार टर्मिनल के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। ट्रेन संख्या 03435 2 जून से 30 जून तक प्रत्येक सोमवार को मालदा से सुबह 930 बजे रवाना होगी जबकि ट्रेन संख्या 03436 3 जून से 1 जुलाई तक प्रत्येक मंगलवार को आनंद विहार टर्मिनल से दोपहर 345 बजे चलेगी। ट्रेन में एसी स्लीपर और जनरल कोच होंगे।

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। रेलवे ने मालदा टाउन और आनंद विहार टर्मिनल के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। स्पेशल ट्रेन संख्या 03435 दो जून से 30 जून तक प्रत्येक सोमवार को सुबह 9:30 बजे मालदा से चलेगी।
वापसी में स्पेशल ट्रेन संख्या 03436 तीन जून से एक जुलाई तक प्रत्येक मंगलवार को दोपहर 3:45 बजे आनंद विहार टर्मिनल से रवाना होगी।
ट्रेन का ठहराव
रास्ते में यह न्यू फरक्का, बड़हरवा, साहिबगंज, पीरपैंती, कहलगांव, भागलपुर, सुल्तानगंज, जमालपुर, अभयपुर, किऊल, शेखपुरा, नवादा, तिलैया, गया, अनुग्रह नारायण रोड, डेहरी-ऑन-सोन, सासाराम, भभुआ रोड, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, प्रयागराज, गोविंदपुरी और टूंडला रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी।
इस ट्रेन में वातानुकूलित, स्लीपर और जनरल कोच होंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।