Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दक्षिणी दिल्ली में लोगों को मिलेगी बड़ी राहत, खराब स्ट्रीट लाइटों को ठीक करने का काम शुरू

    Updated: Tue, 16 Sep 2025 09:02 AM (IST)

    दक्षिणी दिल्ली में ई-स्मार्ट लाइटिंग कंपनी ने खराब स्ट्रीट लाइटों को ठीक करने का काम शुरू कर दिया है। दैनिक जागरण में खबर छपने के बाद कंपनी ने आरडब्ल्यूए से संपर्क करके जानकारी जुटाई। नई कंपनी की हेल्पलाइन नंबर उपलब्ध नहीं होने से लोगों को शिकायत करने में परेशानी हो रही थी पर अब कंपनी ने जल्द ही सभी खराब लाइटों को ठीक करने का आश्वासन दिया है।

    Hero Image
    दक्षिणी दिल्ली में खराब स्ट्रीट लाइटों को ठीक करने का काम शुरू

    जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। दक्षिणी दिल्ली में खराब स्ट्रीट लाइटों को ठीक करना के काम सोमवार से शुरू हो चुका है। ई-स्मार्ट लाइटिंग कंपनी की ओर से विभिन्न इलाकों में खराब स्ट्रीट लाइटों की शिकायतों पर काम कराया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दैनिक जागरण ने स्ट्रीट लाइटें खराब होने की खबर रविवार 14 सितंबर को प्रमुखता से प्रकाशित की थी। इसमें कई आरडब्ल्यूए की तरफ से मिली शिकायतों पर लिखा था कि नई कंपनी द्वारा व्यवस्था संभाले जाने के बाद खराब लाइटें ठीक नहीं हो पा रही हैं, जिससे लोग परेशान हैं।

    दरअसल, शिकायतें पुरानी कंपनी के पास जाने से लोगों की समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा था। इस खबर पर संज्ञान लेते हुए कंपनी के अधिकारियों ने संबंधित आरडब्ल्यूए से संपर्क किया और जानकारी जुटाने के बाद सोमवार से खराब स्ट्रीट लाइटों को ठीक करने का काम शुरू कर दिया है।

    बता दें कि दक्षिणी दिल्ली में पिछले माह तक स्ट्रीट लाइटों को ठीक करने का जिम्मा ईईएसएल कंपनी के पास था, जिसे नगर निगम ने एक सितंबर 2025 से ई-स्मार्ट लाइटिंग नामक कंपनी को दे दिया है। एमसीडी ने नई कंपनी को जिम्मेदारी तो सौंप दी, लेकिन उसकी हेल्पलाइन अथवा शिकायत नंबर सार्वजनिक नहीं किए गए हैं। ऐसे में लोग स्ट्रीट लाइटों को ठीक करवाने के लिए उनके पास मौजूद पुराने नंबरों पर ही शिकायत करते हैं, जोकि ईईएसएल कंपनी के कर्मचारियों के पास जाती हैं, जोकि व्यवस्था बदलने की बात कह कर फोन काट देते।

    रविवार को दैनिक जागरण में खबर प्रकाशित होने के बाद ई-स्मार्ट लाइटिंग कंपनी के अधिकारियों ने साकेत आरडब्ल्यूए और गोविंदपुरी मार्केट एसोसिएशन के पदाधिकारियों से संपर्क कर उनके क्षेत्र की खराब स्ट्रीट लाइटों के बारे में जानकारी ली और साेमवार से उन्हें ठीक करने का काम शुरू कर दिया।

    यह भी पढ़ें- दिलवालों की दिल्ली में 'ड्रीम डेट' के लिए बेस्ट हैं 5 जगहें, कम पैसों में बिता सकते हैं सुकून के पल

    फेडरेशन ऑफ आरडब्ल्यूए साकेत के अध्यक्ष राकेश डबास ने बताया कि कंपनी की ओर से उन्हें आश्वासन दिया गया है कि एक सप्ताह में सारी खराब लाइटों को ठीक कर दिया जाएगा।

    हरकेश नगर में भी खराब हैं लाइटें

    दैनिक जागरण में खबर प्रकाशित होने के बाद गोविंदपुरी, कालकाजी, साकेत में लाइटों को ठीक करने का काम शुरू हो गया है। मगर अभी भी बहुत सी जगह पर लाइटें खराब पड़ी हैं। हरकेश नगर निवासी सूरज यादव ने दैनिक जागरण को शिकायत भेजकर बताया कि वह पिछले कई दिनों से हरकेश नगर, तुगलकाबाद में खराब स्ट्रीट लाइटों की शिकायत कर रहे हैं, मगर कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

    सूरज यादव का कहना है कि कंपनी का कॉल सेंटर नंबर ठीक से काम नहीं कर रहा है। इसके अलावा अन्य जो नंबर दिए गए हैं, उन पर भी कोई उत्तर नहीं मिल रहा है।